Move to Jagran APP

Dhanbad: आगे रास्ता बंद, पूजा घूमना है तो इस सड़क से जाना होगा... यहां देखि‍ए धनबाद के पंडालों का रूट चाट

दुर्गा पूजा की भीड़ में यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। प्रशासन से वाहनों तरह के वाहनों के लिए अलग-अलग रुट तय किए हैं। शहर की कुछ सड़कों को वनवे ट्रैफिक किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Atul SinghPublished: Sun, 02 Oct 2022 05:25 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 05:25 PM (IST)
Dhanbad: आगे रास्ता बंद, पूजा घूमना है तो इस सड़क से जाना होगा... यहां देखि‍ए धनबाद के पंडालों का रूट चाट
भीड़ में यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट चार्ट जारी कर दिया है।

जागरण संवाददाता, धनबादः दुर्गा पूजा की भीड़ में यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। प्रशासन से वाहनों तरह के वाहनों के लिए अलग-अलग रुट तय किए हैं। शहर की कुछ सड़कों को वनवे ट्रैफिक किया गया है। उस सड़क पर वाहन आएगी पर उस रास्ते से जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां तक पूजा घुमनेवाले श्रद्धालुओं के लिए जिले के सभी जगहों पर वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। जिले में जहां-जहां पुलिस तैनात रहेंगे। वह ड्रापगेट व पोस्ट भी बनाया गया है।

loksabha election banner
  • ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा एवं सवारी वाहनों का परिचालन मार्ग एवं नो इंट्री - राजगंज , बरवाड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, ई - रिक्शा गोल बिल्डींग, मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।
  •  निरसा, गोविन्दपुर, बलियापुर की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, ई - रिक्शा गौल बिल्डींग, मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे ।
  •  कतरास, पुटकी, केंदुआडीह की ओर आनेवाले वहन मटकुरिया चेकपोस्ट से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  •  सिंदरी, झरिया की ओर से आनेवाले वाहन धनसार चौक से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। धनसार चौक से बैंकमोड़ / शक्ति मंदिर के तरफ जाना वर्जित रहेगा ।

इन जगहों पर रहेगी नो इंट्री

  • भूदा , बलियापुर , हीरापुर झारखंड मैदान की तरफ से पुरानी बाजार मनईटांड की ओर आनेवाले वाहन बरमसिया पुल से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। बरमसिया पुल से मनईटांड, पुरानी बाजार एवं हीरापुर की तरफ नो इंट्री रहेगा ।
  • भूली, बिनोद बिहारी चौक की तरफ से आनेवाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ , सिटी सेंटर , रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे ।
  •  धनबाद नगर से भुली की ओर जानेवाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जाएगी।
  •  बिनोद बिहारी चोक से बेकारबांध चौक, पोलिटेक्निक कालेज, एवं बेकारबांध ( चन्द्रशेखर आजाद चौक ) से पोलिटेक्निक कॉलेज के तरफ जाना वर्जित रहेगा।
  •  श्रमिक चौक से गया पुल, बैंकमोड़ की तरफ से नो इंट्री रहेगा। सरायढेला थाना मोड से स्टील गेट की तरफ नो इंट्री रहेगा।
  •  कोलाकुसमा से स्टील गेट की ओर नो इंट्री रहेगा।
  • जेसी मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा , अनुमंडल कार्यालय रोड़ , भोला स्वीटस, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो इंट्री रहेगा।

बसों का परिचालन मार्ग

  • यात्री बसों का परिचालन मार्गः
  • शहरी क्षेत्रों में दोपहर 01 बजे से अगले दिन सुबह 05 बजे तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। इस दौरान यात्री बसों के परिचालन हेतु मार्ग निर्धारित की गई है
  • धनबाद - बोकारो - रांची धनबाद मार्ग से परिचालित होनेवाले यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया जाता है ।
  • करकेंद मोड़ होते हुए राजू यादव स्मारक ( लोयाबाद बाजार ) तेतुलमारी थाना सिजुआ नया मोड़ पांडेडीह शहीद शक्तिनाथ चौक विनोद बिहारी चौक बिरसा मुंडा पार्क मेमको मोड़ होते हुए बरटांड बस स्टैंड तक पहुंचेगा।
  • जमशेदपुर- पुरुलिया, धनबाद, पुरुलिया- जमशेदपुर मार्ग से परिचालित होने वालेयात्री वाहन का रूटः नगिना बाजार ( मोहलबनी चेकपोस्ट सीआएसएफसुदामडीह थाना जामाडोबा मोड़ पुटकी मोड़ करकेंद मोड के उपरांत धनबाद - बोकारो- राँची / राँची - बोकारो मार्ग से बस स्टैंड पहुंचेगा।
  •  सिन्दरी - झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन इन्दिरा चौक झरिया, कतरास मोड केंदुआ करकेंद मोड़, परांत रांची, बोकारो, धनबाद मार्ग होते हुए धनबाद शहर में प्रवेश करेगा
  • कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए 04 नंबर बस स्टैंड वनवे रहेगा ।
  •  धनबाद रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से यात्री बस श्रमिक चौक, सिटी सेंटर, मेमको मोड़ के रास्ते जाएगी एवं पुनः वापसी इसी रास्ते से होगी।
  • सरायढेला, धनबाद, बैंकमोड, धनसार, कतरास थाना के पूजा पंडाल हेतु रूट चार्ट :
  • सरायढ़ेला थाना मोड़ से स्टील गेट की तरफ चार पहिया वाहन एवं सार्वजनिक सवारी का परिचालन बंद रहेगा ।
  • सरायढेला थाना मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन एसएनएमसीएच के बगल से होकर गुजरेगी, जो कोयला नगर की तरफ जाएगी । गोल बिल्डिंग की तरफ से आनेवाली सभी प्रकार की वाहनों का परिचालन कोलाकुसमा तक होगा।
  • झारखंड मैदान पूजा पंडाल जाने के लिए मजार होते हुए पंपू तालाब तक नो इंट्री रहेगा एवं धनबाद ब्लॉक, हीरापुर से वापसी का रास्ता रहेगा ।
  • बैंकमोड़, धनसार क्षेत्र झरिया इलाके से आनेवाले वाहन चालकों को धनसार चौक , हावड़ा मोटर्स होते हुए मनईटांड़ पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल जाने का रास्ता रहेगा। वापसी का रास्ता वही रहेगा ।
  • मटकुरिया की ओर से आनेवाली वाहन नई दिल्ली मोड़ , धनसार चौक, हाबड़ा मोटर्स होते हुए मनईटांड़ पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल जाने का रास्ता रहेगा ।
  •  मनईटांड गोल बिल्डिंग से प्रसादी साव के पूजा पंडाल तक नो इंट्री रहेगा और किसी भी वाहन का आवागमन बंद रहेगा ।
  • हावड़ा मोटर से मनईटांड की ओर जानेवाली गाड़ी प्रसादी साव के पूजा पंडाल होते हुए तेल डिपो होकर बरमसिया रोड़ होते हुए जाएगी।
  • टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पानी टंकी, हावड़ा मोटर तक नो इंट्री रहेगा और किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा ।
  • आरामोड़ पुल के नीचे से झारखंड मोड़ से जानेवाले रास्ते में संध्या 03:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा ।
  • धनबाद नगर से भूली की ओर जानेवाले वाहन ओवर ब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवर ब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली तक जाएगी ।
  • कतरास क्षेत्र भटमुड़ना से आनेवाली वाहन सामुदायिक भवन होते हुए गुहीबांध बस स्टैंड, भगत सिंह चौक होते हुए धनबाद की ओर जाएगी।
  • भगत सिंह चौक से आनेवाली वाहन गुहीबांध बस स्टैंड होते हुए, सामुदायिक भवन मालकेरा जोगता होते हुए धनबाद तक जाएगी ।
  • धनबाद की ओर से आनेवाली वाहन जोगता मालकेरा छाताबाद होते हुए भटमुड़ना की ओर जाएगी ।

पूजा घुमनेवालों के लिए पार्किंग स्थल

झारखंड मैदान / हरि मंदिर, हटिया चौक से गोल्फ ग्राउंड जानेवाली सड़क, हीरापुर ब्लाक मैदान, अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल, झाडुडीह दुर्गा मंदिर, पोलिटेकनिक कॉलेज मैदान,धनबाद नगर निगम, तेतुलतल्ला, रेलवे स्टेशन दक्षिण गेट सड़क के दोनों ओर,

मटकुरिया शमशान रोड़ के दोनों तरफ मनईटांड, प्राणजीवन एकाडमी स्कूल मैदान, पुराना स्टेशन दुर्गा मंडप के पास स्टील गेट - सरायढेला थाना सीआइएसएफ परेड ग्राउंड कतरास थाना, सामुदायिक भवन स्वास्तिक सिनेमा हॉल के बगल, गुहीबांध बस स्टैंड अंगारपथरा कतरी नदी किनारे  टेम्पो स्टैण्ड के पास व्यवस्था की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.