धनबाद, जागरण संवाददाता: धनबाद में कोयले के वर्चस्व को लेकर आये दिन गोली-बारी और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कोयले के वर्चस्व को लेकर एक बार फिर बरोरा के अपर मंदरा और माथाबांध बाघमारा में दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा। फायरिंग के बीच लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के अलावा घर में घुसकर मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई। 

मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग घायल

कई राऊंड गोली चलने से वहां भगदड़ मच गई। कोई जान मारने पर उतारू था तो कोई जान बचाने के लिए भाग रहे था। हालांकि किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है। मारपीट में दोनों तरफ के चार लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष मंदरा पंचायत के मुखिया पति शंकर बेलदार और दुसरे पक्ष के चन्द्रदीप पाण्डेय और सुरेश पाण्डेय गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मौके पर पहुंची बरोरा और बाघमारा पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बरोरा और बाघमारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक फायरिंग करने वाले भाग चुके थे। इस खूनी झड़प में बारह राउंड से अधिक गोली चलने की बात सामने आई है। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल और दो खाली खोखा बरामद किया है।

कोयले के अवैध कारोबार पर वर्चस्व का मामला

मामला कोयले के अवैध कारोबार से जुडा है। गांव वालों का कहना है कि अवैध कोयला लदा ट्रक जिस रास्ते से गुजरकर मेन रोड़ पकड़ता था, उस रास्ते को एक पक्ष के लोगों ने रैती जमीन बताकर ट्रक जाने से रोक दिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच सोमवार की सुबह मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के शंकर बेलदार और दूसरे पक्ष के सुरेश पाण्डेय जख्मी हो गए। दोनों को लोगों ने अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे पक्ष के घर तोड़फोड़ और मारपीट

मारपीट की घटना को लेकर एक पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराने बरोरा थाना पहुंचा। इस बीच चन्द्रदीप पाडेय और उसके भाईयों के अपर मंदरा स्थित घरों में तोड़फोड़ कर एक दर्जन से अधिक गोली चलाई गई। इसके अलावा मौके पर मौजूद चन्द्रदीप के साथ मारपीट की गई, जिसमें वह जख्मी हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने चन्द्रदीप को अस्पताल पहुंचाया।

कई दिनों से दोनों पक्षों में चल रहा था तनाव

मालूम हो कि अवैध कोयला के कारोबार में दोनों पक्षों के बीच कई दिनों से तनाव चल रहा था। जिसका नतीजा है कि एक पक्ष ने अवैध कोयला लदी गाड़ी को रास्ते से जाने से रोका। इससे विरोध सतह पर आ पहुंचा। जो सोमवार की सुबह हिंसात्मक रूप ले लिया।

Edited By: Mohit Tripathi