Move to Jagran APP

Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना वायरस की तलाश में 21 से कोलियरी क्षेत्रों में चलेगा अभियान, मुसाफिरों पर भी रहेगी विशेष नजर

Dhanbad Coronavirus News Update रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर मुसाफिरों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अस्पताल के सामने से गुजरने वाले भी बच नहीं पा रहे हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 20 Sep 2020 08:02 PM (IST)Updated: Sun, 20 Sep 2020 08:02 PM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना वायरस की तलाश में 21 से कोलियरी क्षेत्रों में चलेगा अभियान, मुसाफिरों पर भी रहेगी विशेष नजर
Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना वायरस की तलाश में 21 से कोलियरी क्षेत्रों में चलेगा अभियान, मुसाफिरों पर भी रहेगी विशेष नजर

धनबाद, जेएनएन। कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए अधिक से अधिक जांच पर जोर है। झारखंड सरकार की तरफ से जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं। लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले जिलों के उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला प्रशासन युद्धस्तर पर कोरोना जांच में लगा हुआ है। आलम यह है कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सफर शुरू करने के लिए पहुंचने वाले मुसाफिरों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अस्पताल के सामने से गुजरने वालों को पकड़कर जबरन कोरोना जांच की जा रही है। इस बात को लेकर शनिवार को चिरकुंडा में हंगामा भी हुआ। अब धनबाद जिला प्रशासन ने कोलियरी क्षेत्रों में 21 सितंबर से नियमित कोरोना जांच का निर्णय लिया है। इस बाबत उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज ने संयुक्त आदेश जारी किया है। 

loksabha election banner

सोमवार से जांच अभियान पकड़ेगा जोर

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्तियों के शुरुआती लक्षण एवं उसकी जांच से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित जांच जारी है। सोमवार 21 सितंबर से बीसीसीएल खनन क्षेत्र में भी नियमित जांच अभियान शुरू किया जाएगा। 21 सितंबर से बीसीसीएल के मोदीडीह, तेतुलमारी, निचीतपुर, लोदना, एनटीएसटी, लायकडीह, आमलाबाद कोलियरी, महुदा डिस्पेंसरी, रिजनल हॉस्पिटल तिलाटांड, कुस्तौर, जेलगोरा, कम्युनिटी हॉल बरोरा, भौंरा हॉस्पिटल, जीवीटी केंदुआडीह, दुर्गा मंदिर में कोरोना जांच की जाएगी। साथ ही धनबाद नगर निगम में डीएवी हाई स्कूल मोहन बाजार, आरा मोड़, वार्ड 36 के बीसीसीएल मजदूर क्षेत्र तथा हाट बाजार, पुराना बाजार, स्टील गेट, वार्ड 3 में राजस्थानी धर्मशाला पचगढ़ी बाजार, वेस्ट मोदीडीह हरिजन बस्ती।

धनबाद रेलवे स्टेशन और एनएच-2 पर जारी रहेगी जांच

धनबाद अंचल में वार्ड 25, 27, 28 तथा समसिखरा पंचायत, बाघमारा के लुती पहाड़ी, तेलमच्चो, महुदा, पदुगोड़ा, राजगंज, भीमकनाली, महेशपुर 2, बांसजोड़ा, छत्रुटांड, माटीगढ़ा, हरिणा, डुमरा दक्षिण, बहीयारडीह, वार्ड 1, 2, 3 एवं 5। कलियासोल के आसनलिया, आसनलिया (भालबेड), पाथरकुंआ, पतलाबाड़ी, सालुकचापड़ा, बांदा पश्चिम, आंखद्वारा गोराई टोला, आंखlद्वारा मालाकार टोला, झरिया में वार्ड 35 बीसीसीएल मजदूर क्षेत्र, वार्ड 36 हाट बाजार, वार्ड 49 हाट बाजार। बलियापुर में प्रधानखंता एवं सिंदरी, टुंडी में टुंडी, लछुरायडीह, कदैया, तोपचांची में पावापुर, पूर्वी टुंडी में रघुनाथपुर, मैरनवाटांड, निरसा में पिठाकियारी, सासनबेड़िया, चिरकुंडा नगर पंचायत के वार्ड 2, 16, 3 एवं 6, एग्यारकुंड में मेढ़ा पंचायत, डुमरकुंडा, आमकूड़ा, काली पहाड़ी उत्तर, आसनलिया, पाथरकुंआ, पतलाबाड़ी, सालुकचपड़ा, बांदा पश्चिम, आंखद्वारा गोराई टोला, आंखद्वारा मालाकार टोला। गोविंदपुर में गोविंदपुर पूर्वी में आरएटी से लोगों की जांच जारी रहेगी। साथ ही धनबाद रेलवे स्टेशन, चिरकुंडा तथा एनएच-2 चेक पोस्ट पर भी जांच जारी रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.