Move to Jagran APP

धनबाद हादसे की जांच के लिए रेलवे ने गठित की कमेटी तो पुलिस ने रेलवे विकास निगम और साइट इंचार्ज पर दर्ज की FIR

धनबाद-गोमो रेल मार्ग पर निचितपुर में रेलवे फाटक के पास पोल लगाने के दौरान उसके ओवरहेड तार से सट जाने से सुपरवाइजर समेत छह की मौत मामले में रेलवे ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।

By Tapas BanerjeeEdited By: Mohit TripathiPublished: Tue, 30 May 2023 04:49 PM (IST)Updated: Tue, 30 May 2023 04:49 PM (IST)
धनबाद हादसे की जांच के लिए रेलवे ने गठित की कमेटी तो पुलिस ने रेलवे विकास निगम और साइट इंचार्ज पर दर्ज की FIR
धनबाद हादसे को लेकर आरवीएनएल और ठेका कंपनी के साइट इंचार्ज पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज।

जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद-गोमो रेल मार्ग पर निचितपुर में रेलवे फाटक के पास पोल लगाने के दौरान उसके ओवरहेड तार से सट जाने से सुपरवाइजर समेत छह की मौत मामले में रेलवे ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। वहीं रामकनाली ओपी की पुलिस ने इस मामले में रेलवे और ठेकेदार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

loksabha election banner

ओपी के सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार की शिकायत पर रेल विकास निगम लिमिटेड-आरवीएनएल और ठेके पर काम करा रही कंपनी के साइट इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जांच के सिलसिले में घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम भी शुरू हो गया है।

दिल्ली की इंजीनियरिंग कंपनी से RVNL करा रही काम

पोल लगाने का काम रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के जिम्मे है। आरवीएनएल एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो परियोजना कार्यान्वयन और परिवहन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए रेल मंत्रालय की निर्माण शाखा के रूप में काम करता है।

आरवीएनएल पोल लगाने का काम दिल्ली की सिक्का इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से करा रही है। सोमवार को निचितपुर में पोल लगाने के दौरान करंट से झुलसे सुपरवाइजर व मजदूर भी सिक्का कंपनी के अधीन ही काम कर रहे थे।

आरवीएनएल के जीएम इलेक्ट्रिकल भी जांच टीम में शामिल

पोल लगाने का काम आरवीएनएल के जिम्मे होने के कारण ही जांच कमेटी में आरवीएनएल के जीएम इलेक्ट्रिकल को भी शामिल किया गया है। चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद पूरे मामले में पर्दा हट सकता है।

चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन

इस मामले में चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। वरीय मंडल सरक्षा आयुक्त, सीनियर डीईई टीआरडी, सीनियर डीएसओ और आरवीएनएल इलेक्ट्रिकल के जीएम जांच टीम में शामिल हैं।

रेलवे डीआरएम कमल किशोर ने बताया कि मजदूर काम कैसे कर रहे थे। किसकी अनुमति से काम कर रहे थे। यह सबकुछ इंक्वायरी के बाद ही स्पष्ट होगा। विभागीय कार्रवाई भी इंक्वायरी के बाद ही होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.