Move to Jagran APP

डीसी लाइन को ले प्रदर्शन, आरपीएफ से धक्कामुक्की

रेललाइन बंदी के 434 दिनों के बाद डीआरएम कार्यालय की तरफ बढ़ रहे कतरास के लोगों को गेट पर रोक दिया गया ।

By Edited By: Published: Thu, 06 Sep 2018 11:34 PM (IST)Updated: Fri, 07 Sep 2018 09:13 AM (IST)
डीसी लाइन को ले प्रदर्शन, आरपीएफ से धक्कामुक्की
डीसी लाइन को ले प्रदर्शन, आरपीएफ से धक्कामुक्की

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन चालू करने की माग को लेकर 15 जून 2017 से आदोलन कर रहे कतरास के पार्षद विनोद गोस्वामी और उनके समर्थकों के साथ रेलवे सुरक्षा बल की तनातनी हो गई। रेललाइन बंदी के 434 दिनों के बाद डीआरएम कार्यालय की तरफ बढ़ रहे कतरास के लोगों को गेट पर रोक दिया गया जिससे उनके बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान उन्हें रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना उस वक्त हुई जब कार्यालय के अंदर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी धनबाद रेल मंडल के तहत आने वाले लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे।

loksabha election banner

इस दौरान किसी तरह का हंगामा न हो इसे ध्यान में रख एहतियातन पार्षद गोस्वामी को सुरक्षा बलों ने अपने घेरे में लिया गया। मौके पर शमशेर आलम, उमेश ऋषि, डॉ. राम कुमार शर्मा, छेदी कुमार, मुरारी शर्मा, अजमूल अंसारी, नरेश दास प्रभात केड़िया, अजय सिंह, ललित सिंह, चुन्नू खान, हारून अंसारी, बैलून रवानी, अनीश शेख, किशन पंडित गुड्डू अंसारी, अली खान, असलम अंसारी, अरविंद गुप्ता, राजा अंसारी, मदन मोहन पाडेय, मनोज कुमार, छोटेलाल विश्वकर्मा, बिजय यादव, हीरा लाल, समीम अंसारी, इकबाल अंसारी, ललिता देवी, बसंती देवी लक्ष्मी देवी, गीता देवी, पार्वती देवी, सुलेखा देवी, रजिया खातून, कुंती देवी, उमिया देवी, सरस्वती देवी, रेखा देवी, कर्मी देवी, संजू देवी, रोशनी देवी, पारो देवी, लक्ष्मी रवानी, किरण देवी, सारो देवी, आरती देवी, कैली देवी, बबिता देवी, सुलोचना देवी, आरती कुमारी, रूबी देवी, शाति देवी, कलिया देवी, काजल देवी, फुलमनी देवी, सरोज देवी व अन्य शामिल थे।

बैठक में शामिल सांसदों के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शनकारियों ने बैठक में शामिल सासदों का पुरजोर विरोध किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विनोद गोस्वामी, राजेन्द्र प्रसाद राजा सहित आधा दर्जन रेल आदोलनकारियों को डीआरम गेट से हिरासत में ले लिया गया। बैठक समाप्त होने तक डटे रहे आंदोलनकारी बैठक समाप्त होने तक आदोलनकारी डटे रहे। उन्होंने कहा कि सासदों व रेल जीएम से डीसी लाइन के मुद्दे पर बातचीत करेंगे और डीसी लाइन को जनहित में चालू करने की मांग करेंगे। बाद में उन्होंने सांसदों व जीएम को मांगपत्र सौंपा।

सवा करोड़ यात्रियों को हो रही परेशानी नेतृत्व कर रहे पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि डीसी लाइन बंद होने से एक करोड़ 25 लाख यात्रियों को परेशानी हो रही है। जल्द डीसी लाइन चालू नहीं किया जाता है तो एक भी ट्रेन व मालगाड़ी को चलने नहीं दिया जाएगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने कहा कि डीसी लाइन पर कोई खतरा नहीं है। सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये उसे बंद किया गया है। झरिया बचाओ समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि डीसी लाइन को एक साजिश के तहत डीजीएमएस का सहारा लेकर बंद कर दिया गया है। सिर्फ कोयला निकालने का षड्यंत्र है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.