पूर्वी टुंडी, जेएनएन। रथुनाथपुर पंचायत के केसीडीह गांव में दिनेश भोक्ता ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी कलावती देवी का गला घोंटकर मार डाला है। घटना के बाद दिनेश समेत उसके परिवार के सभी सदस्य भाग खड़े हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह से ही किसी बात को लेकर दिनेश और उसकी पत्नी कलावती में झगड़ा हो रहा था। दिनेश ने शराब भी पी रखी थी। उसने नशे में देर शाम अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह फरार हो गया। दिनेश भोक्ता दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। मृतका का एक लगभग चार वर्ष का पुत्र है। घटना के बाद डर के मारे दिनेश का भाई और उसके परिवार के सभी सदस्य फरार हो गए। देर रात मृतका के ससुराल वाले गांव पहुंचे। सूचना पाकर बुधवार सुबह गांव में पुलिस पहुंची। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप