BCCL के सीएमडी को CPIM ने सौंपा पत्र, वाशरी को फिर से चालू और बेरोजगारों को रोजगार देने की रखी मांग
बीसीसीएल की लोदना व कूजामा के विस्थापन तथा सुदामडीह में कोल वाशरी को फिर से चालू करने और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की मांग प्रमुखता से उठने लगी है। शुक्रवार को कोयला भवन में BCCL के सीएमडी से मिलकर मांग पत्र सीपीआइएम व सीटू के प्रतिनिधियों ने सौंपा।