Move to Jagran APP

Coronavirus Dhanbad Medical Bulletin: शनिवार को मिले 2 नए मरीज, सूर्य विहार कॉलोनी में लगा कर्फ्यू; जानें ताजा हाल

धनबाद में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 183 हो गई है। दूसरी तरफ शहर के सूर्य विहार कॉलोनी और नावाडीह को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 04 Jul 2020 10:06 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2020 10:06 PM (IST)
Coronavirus Dhanbad Medical Bulletin: शनिवार को मिले 2 नए मरीज, सूर्य विहार कॉलोनी में लगा कर्फ्यू; जानें ताजा हाल
Coronavirus Dhanbad Medical Bulletin: शनिवार को मिले 2 नए मरीज, सूर्य विहार कॉलोनी में लगा कर्फ्यू; जानें ताजा हाल

धनबाद, जेएनएन। कोरोना वायरस का संक्रमण धनबाद में दोहरा शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को दो नए कोरोना मरीज मिले। दोनों मीडियाकर्मी हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड अस्पातल ( सेंट्रल अस्पताल) में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही धनबाद में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 183 हो गई है। दूसरी तरफ शहर के सूर्य विहार कॉलोनी और नावाडीह को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

loksabha election banner

Coronavirus Dhanbad Medical Bulletin: 04 july, 2020

  • स्क्रीनिंग किए गए लोगों की संख्या : 1437
  • होम क्वारंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 365
  • स्टैंपिंग किए गए लोगों की संख्या : 490
  • इंस्टिट्यूशनल  क्वारंटाइन
  • सदर अस्पताल : 65
  • पीएमसीएच : 03
  • एसएसएलएनटी : 00
  • रेलवे अस्पताल : 01
  • कुल : 69
  • आईसोलेशन : 00
  • स्वाब सैंपल
  • पीएमसीएच : 15
  • सदर अस्पताल : 121
  • बाघमारा : 00
  • टुंडी : 00
  • कुल : 136
  • कुल पोजिटिव केस : 183
  • एक्टिव केस : 49
  • संक्रमण से ठिक हुए : 129
  • आउट स्टेशन केस : 05
  • निधन : 00

दो नए मरीज मिलने के साथ ही मीडियाकर्मी दहशत में

शनिवार को धनबाद में दो नए कोरोना मरीज मिले। ये दोनों मीडियाकर्मी हैं। दोनों स्वास्थ्य बीट कवर करते हैं। इनके संपर्क में आने वाले मीडियाकर्मी दहशत में हैं। अपना-अपना कोरोना जांच कराने में जुट गए हैं। दोनों मीडियाकर्मी के बारे में कहा जा रहा है कि वे पीएमएसीएच में दवा आपूर्ति करने वाले के संपर्क में आए थे। इसके बाद संक्रमित हुए। दवा आपूर्तिकर्ता की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना 

सूर्य विहार कॉलोनी और नावाडीह में लगा कर्फ्यू

धनबाद नगर निगम के वार्ड 21 के बरटांड स्थित सूर्य विहार कॉलोनी के सरयू अपार्टमेंट में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

कंटेनमेंट जोन : उत्तर में सूर्य विहार कॉलोनी मेन रोड, दक्षिण में किरण सेवा सदन, पूरब में सीपी सिंह का घर, पश्चिम में बख्तियार का घर।

बफर जोन : पूरब में धनबाद गोविंदपुर मेन रोड, पश्चिम में धनबाद बरवाअड्डा रोड, उत्तर में धैया बाईपास आईएसएम गेट रोड, दक्षिण में लुबी सर्कुलर रोड।

नावाडीह बना कंटेनमेंट जोन

धनबाद अंचल के नावाडीह स्थित शिव गंगा अपार्टमेंट ( नियर रॉयल बाजार) में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति मिलने के बाद पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

कंटेनमेंट जोन : उत्तर में निर्माणाधीन अपार्टमेंट, दक्षिण में परती जमीन एवं भूली हीरक रोड, पूरब में सन स्पार्ट एवं संदेशी अपार्टमेंट, पश्चिम में खाली जमीन।

बफर जोन : पूरब में हिरक रोड, पश्चिम में नावाडीह बस्ती रोड, उत्तर में सर्वे ऑफिस रोड नावाडीह, दक्षिण में पांडरपाला भूली बस्ती रोड।

कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित स्थलों पर कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्तियों का जमवाड़ा पर पूर्णतः निषेध रहेगा। कोई भी व्यक्ति न भीड़ लगाएंगे और न ही किसी भीड़ का हिस्सा बनेंगे और न ही अपने घरों से निकलेंगे। कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी। विदेश से आने वाले सभी नागरिक / अन्य राज्यों से आए हुए नागरिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्धारित क्वॉरेंटाइन की कड़ाई से अनुपालन करेंगे तथा कम से कम 14 दिन अपने घर में एकांतवास में रहेंगे और घर से बाहर नहीं निकलेंगे। मोटरसाइकिल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बसें, ई रिक्शा, रिक्शा के संचालन सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अपवाद में स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखा जाएगा। कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी। सभी तरह के निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेंगे तथा सभी धार्मिक स्थल दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.