Move to Jagran APP

Corona Vaccination Drive: धनबाद को मिला वैक्सीन का 37,210 डोज, आज 68 सेंटरों पर लगेगा टीका; धात्री महिलाओं को जागरुक करने में जुटा प्रशासन

Corona Vaccination Drive धनबाद में अब शिशुओं को दूध पिलाने वाली माताओं को भी कोरोना का टीका लगेगा। उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने धात्री महिलाओं के टीका लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि धात्री महिलाओं के लिए टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 03 Jul 2021 06:10 AM (IST)Updated: Sat, 03 Jul 2021 07:25 AM (IST)
Corona Vaccination Drive: धनबाद को मिला वैक्सीन का 37,210 डोज, आज 68 सेंटरों पर लगेगा टीका; धात्री महिलाओं को जागरुक करने में जुटा प्रशासन
अब शिशुओं को दूध पिलाने वाली माताओं को भी लग रहा टीका।

जागरण संवाददाता, धनबाद। वैक्सीन की कमी के कारण पिछले कई दिनों से धनबाद में काफी धीमी गति से कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा था। 18 + के लिए ज्यादातर सेंटर बंद कर दिए गए थे। अब एक बार फिर शनिवार से टीकाकरण अभियान गति पकड़ेगा। मुख्यालय रांची से धनबाद को कोरोना वैक्सीन का 37,210 डोज मिला है। शनिवार को जिले के 68 टीकाकरण केंद्रों पर 18 प्लस और 45 प्लस के लाभुकों को टीका लगाया जाएगा। इन सभी जगहों पर कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. विकास राणा ने बताया कि वैक्सीन मिलने के बाद तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई है।

loksabha election banner

  •  धनबाद शहर 
  • रेड क्राॅस सोसाइटी
  • सदर अस्पाल एक
  • बाल कल्याण ट्रस्ट अशोकनगर
  • कमलोदय भवन गांधी नगर
  • गुजराती स्कूल बैंक मोड़
  • सीसीडब्ल्यू सरायढेला
  • प्राइमरी स्कूल जोगता
  • एमएस भूली बी ब्लॉक
  • जिला स्कूल बाबूडीह
  • पंचायत सियालगुदरी
  • पंचायत भवन समसिखरा
  • मटकुरिया
  • केंदुआ
  • राजकमल स्कूल
  •  बलियापुर प्रखंड
  • सीएचसी बलियापुर (18 प्लस और 45)
  • बाघमारा पीबी
  • आमटाल पीबी
  • बेड़ा नियामतपुर
  • कुसमाटांड पीबी
  • प्रधानखंटा एमएस
  • अलकडीहा पीबी
  • सांवलापुर (45 प्लस)
  • मोबाइल टीम (45)
  •  बाघमारा प्रखंड
  • सीएचसी बाघमारा एक (18 और 45)
  • पीएचसी जोगता (45)
  • बांसजोड़ा (45 दूसरा डोज)
  • मालकेरा (45 दूसरा डोज)
  • पीएचसी राजगंज बाघमारा
  • बीसीसीएल रीजनल अस्पताल टिलाटांड
  • महुदा
  • टुंडी प्रखंड
  • सीएचसी टुंडी
  • मैरानवाटांड़ टुंडी
  • मनियाडीह टुंडी
  • करमो टुंडी
  • मोबाइल टीम पूर्वी टुंडी
  •  तोपचांची प्रखंड
  • तोपचांची ओल्ड अस्पताल तोपचांची
  • सिंगदहा
  • जीतपुर गोमो
  • हरिहरपुर
  •  झरिया अंचल
  • विवाह मंडप चासनाला
  • यूपीएचसी गौशाला सिंदरी
  • डीएवी पब्लिक स्कूल बनिहारी
  • सीआईएसएफ कैंप बस्ता कोला झरिया
  • मिनी आईटीआई झरिया
  • बीसीसीएल अस्पाल भौंरा
  • लोदना हाई स्कूल
  • बीसीसीएल अस्पताल जियलगोरा
  • मोबाइल टीम झरिया (45)
  • बस्ताकोला
  •  निरसा सह चिरकुंडा
  • प्रसाद मिडिल स्कूल निरसा
  • बीआरसी निरसा 
  • डिनोवली स्कूल मैथन
  • पंचायत भवन पत्थरकुंंआ
  • कुमारडुबी हाई स्कूल निरसा
  • वृंदावनपुर
  • केलियासोल
  • पीएचसी चिरकुंडा
  • पंचायत भवन अमकुरा (45)
  • पंचायत भवन खुसरी (45)
  • गोविंदपुर प्रखंड
  • सीएचसी गोविंदपुर
  • पंचायत भवन बगसुमा
  • पंचायत भवन जियलगोड़ा
  • पंचायत भवन भितिया
  • दामकाड़ा बरवा

धात्री महिलाओं के टीकाकरण के लिए जागरुकता अभियान

16 जनवरी, 2021 को देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। इसके बाद बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं ( धात्री महिलाओं) को टीका नहीं लग रहा था। अब आइसीएमआर ने ऐसी महिलाओं के लिए भी टीके को सुरक्षित करार दिया है। इसके बाद बाद धात्री महिलाओं को भी टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए धनबाद जिला प्रशासन ने जागरुकता अभियान शुरू किया है। उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने ट्वीट कर कहा है-शिशुओं को दूध पिलाने वाली माताएं भी टीका ले सकती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.