Move to Jagran APP

मंत्रालय की कड़ाई के बाद भी बीसीसीएल में कोयला उत्पादन सुस्त

कोयला सचिव अनिल जैन ने बीसीसीएल प्रबंधन को कोयला उत्पादन व डिस्पैच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बावजूद इसमें किसी प्रकार की कोई गति नहीं दिखाई दे रही है। लक्ष्य तय है उस आकंड़े को भी बीसीसीएल पार नहीं कर पा रही है।

By Atul SinghEdited By: Published: Fri, 25 Dec 2020 04:53 PM (IST)Updated: Fri, 25 Dec 2020 04:53 PM (IST)
मंत्रालय की कड़ाई के बाद भी बीसीसीएल में कोयला उत्पादन सुस्त
बीसीसीएल प्रबंधन को कोयला उत्पादन व डिस्पैच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। (जागरण)

 धनबाद, जेएनएन : कोयला सचिव अनिल जैन ने बीसीसीएल प्रबंधन को कोयला उत्पादन व डिस्पैच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बावजूद इसमें किसी प्रकार की कोई गति नहीं दिखाई दे रही है। स्थिति यह है कि प्रत्येक दिन का जो लक्ष्य तय है उस आकंड़े को भी बीसीसीएल पार नहीं कर पा रही है। जैन ने कोल इंडिया व सभी कोयला कंपनियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि कोयला उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य को पूरा करना होगा। ईसीएल, बीसीसीएल, एसईसीएल, सीसीएल को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। कंपनी स्तरीय समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया गया। शुक्रवार सुबह आठ बजे तृतीय पाली समाप्त होने के बाद कोल इंडिया सहित कोयला मंत्रालय भेजी गई रिपोर्ट में 1.11 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य में 70.8 हजार टन उत्पादन व 1.04 लाख टन डिस्पैच में 65 हजार टन ही कर पाई है। पावर प्लांट को कोयला सप्लाई में 18 रैक लक्ष्य में 9 रैक ही कोयला सप्लाई कर पाई है। कोयला सप्लाइ पर ही कंपनी को पैसा का भुगतान मिलता है। पैसा का भुगतान नहीं मिलने की स्थिति में कोयला कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान भी नहीं हो पा रहा है।

loksabha election banner

एरिया स्तरीय रिपोर्ट टन में  

 एरिया      लक्ष्य       हुआ

बरोरा      14800      5500

ब्लॉक टू  8100        6100

गोविंदपुर  5500       3200

ईजे         3000         3000

सीवी      8900          2400

कतरास   13800      7100

सिजुआ   11300       7100

कुसुंडा 17600         11400

पीबी   800               800

बस्ताकोला  13700  14000

लोदना      11400     9100

डब्ल्यूजे    1900      11000

डिस्पैच लक्ष्य 104700 टन में 65100 टन हो पाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.