Move to Jagran APP

Coal Mines Provident Fund Organization में ऑनलाइन सेवा शुरू, देश के 4.50 लाख सदस्यों को मिलेगा लाभ

कोयला सचिव अनिल जैन कहा कि यह पहला कदम है। अन्य व्यवस्थाओं को भी ऑनलाइन किया जाएगा। निचले स्तर तक कोयलाकर्मियों को इसका लाभ मिले इस पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसी व्यवस्था करें कि लोग कहीं से अपना अकाउंट देख सकें।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 03 Oct 2020 08:31 AM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2020 08:31 AM (IST)
Coal Mines Provident Fund Organization में ऑनलाइन सेवा शुरू, देश के 4.50 लाख सदस्यों को मिलेगा लाभ
ऑनलाइन सेवा उद्घाटन के माैके पर सीएमपीएफओ आयुक्त अनिमेष भारती।

धनबाद, जेएनएन। कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) में ऑनलाइन सेवा कार्यालय स्तर पर शुरू हो गई है। कोल इंडिया व सिग्रेनीज के 4.50 लाख सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा। देश के 23 क्षेत्रीय कार्यालयों को इससे जोड़ दिया गया। शुक्रवार को इसका उद्घाटन सीएमपीएफ मुख्यालय से किया गया। इसका नाम सुनिधि रखा गया है। सीएमपीएफ की देश में 1045 इकाई हैै। अब कर्मियों के पीएफ, पेंशन व एडवांस सेटलमेंट में आसानी होगी। 

loksabha election banner

कोयला सचिव अनिल जैन ने की शुरूआत 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोयला सचिव अनिल जैन ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह पहला कदम है। अन्य व्यवस्थाओं को भी ऑनलाइन किया जाएगा। निचले स्तर तक कोयलाकर्मियों को इसका लाभ मिले, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसी व्यवस्था करें कि लोग कहीं से अपना अकाउंट देख सकें।  वहीं कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही सीएमपीएफ और कोल इंडिया को एक सर्किट से जोड़ दिया जाएगा ताकि परेशानी ना हो। ईआरपी सिस्टम दिसंबर तक लागू कर दिया जाएगा जिसके बाद कर्मी का कहीं भी तबादला हो या रिटायरमेंट, सेटलमेंट में कोई परेशानी नहीं होगी। सीएमपीएफ आयुक्त अनिमेष भारती ने बताया कि इसे और अपग्रेड करते हुए सीएमपीएफ सदस्यों को लाभ दिया जाएगा। 

इससे मिलेगा छुटकारा

अब कोलियरी कार्यालय से फॉर्म आने के बाद कागजी कार्यों में तेजी आएगी। पांच से सात मिनट में पीएफ पेंशन और पेंशन पे ऑडर जारी हो जाएगा। एडवांस लेने में दिक्कत नहीं होगी। कोल इंडिया सहित सिग्रेनीज कंपनी में तबादला होने पर अब कार्यालय से लेजर के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस सिस्टम से एक क्लिक में जानकारी मिल जाएगी। 

उद्घाटन समारोह में उपस्थिति

उद्घाटन के माैके पर ईसीएल निदेशक (पर्सनल) विनय रंजन, पीवीआरके राव, बीसीसीएल निदेशक (टेक्निकल) राकेश कुमार, सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त एसी सिन्हा, संयुक्त आयुक्त यूपी कमल, क्षेत्रीय आयुक्त पीके चौधरी, आरकेपी सिन्हा, ज्योति कुमार आदि मौजूद थे। वीडियो संवाद के जरिए गोपाल सिंह, कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव भगवान प्रसाद पाति, सीएमपीएफ सदस्य राकेश कुमार, राम अवतार सहित तमाम बड़े अधिकारी व श्रम प्रतिनिधि जुड़े थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.