Move to Jagran APP

सीएमपीएफ के 4.5 लाख सदस्यों को जल्द मिलेगी ऑनलाइन सेवा

जागरण एक्सक्लूसिव -लॉकडाउन समाप्त होता ही हैदराबाद शिफ्ट होगा सारा डाटा -कोल इंडिया सेल

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 06:00 PM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 08:04 PM (IST)
सीएमपीएफ के 4.5 लाख सदस्यों को जल्द मिलेगी ऑनलाइन सेवा
सीएमपीएफ के 4.5 लाख सदस्यों को जल्द मिलेगी ऑनलाइन सेवा

जागरण एक्सक्लूसिव

loksabha election banner

-लॉकडाउन समाप्त होता ही हैदराबाद शिफ्ट होगा सारा डाटा

-कोल इंडिया, सेल, टाटा, सिंग्रनीज कंपनी ने कोयला कर्मियों का ब्योरा सीएमपीएफ को कराया उपलब्ध

- कोयला सचिव स्वयं कर रहें है पूरे मामले की निगरानी, आयुक्त ने बनाई टीम

आशीष अंबष्ठ , धनबाद : कोल खान भविष्य निधि संगठन के साढ़े चार सदस्यों को जल्द ही ऑनलाइन सेवा मिलने वाली है। यह सेवा दस साल से फाइलों पर ही ट्रायल में संचालित है। एक बार इसका विधिवत ट्रायल भी तत्कालीन कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने रांची में किया था, लेकिन सफल नहीं हुआ। केंद्र सरकार व कोयला मंत्रालय ने गंभीरता दिखाई तो पूरा महकमा रेस हो गया है। सीएमपीएफ ने कोल इंडिया, टाटा, सेल, सिंग्रनीज कंपनी से कर्मियों का डाटा मांगा था। सारा डाटा सीएमपीएफ को उपलब्ध करा दिया गया है। लॉकडाउन समाप्त होते ही हैदराबाद में डाटा शिफ्ट किया जाएगा। प्रबंधन ने शेप सर्वर के जरिए इस सिस्टम को चालू करेगी।

कोयला सचिव कर रहें है समीक्षा : ऑनलाइन सेवा चालू करने की दिशा में कोयला सचिव स्वयं निगरानी रख रहें है। इसके लिए संयुक्त सचिव बीके पति व कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार व प्रभारी आयुक्त अनिमेष भारती को विशेष रूप से इस काम के लिए लगाया गया है। आयुक्त ने संयुक्त आयुक्त यूपी कमल को इसके लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है। पूरे देश की यूनिट स्तर पर तैयार हो रहा डाटा : सीएमपीएफ की पूरे देश में करीब 1045 यूनिट है। इस आधार पर डाटा तैयार किया जा रहा है। कोल इंडिया मुख्यालय व एनईसी, सेल व टाटा की कुछ इकाई से डाटा अभी नहीं आया है। उन्हें पत्र जारी कर तुरंत डाटा भेजने के लिए कहा गया है।

यह होगी सुविधा : पहले चरण में ऑनलाइन सेवा शुरू होते ही कर्मियों को अपनी राशि का पता चलेगा। साथ ही ही यह भी देख पाएंगे की राशि जमा होने में कोई मिसिंग तो नहीं है। इसलिए कर्मियों का पूरा ब्योरा इसमें शामिल किया जा रहा है। जन्मतिथि, सर्विस बुक, सीएमपीएफ नंबर, आधार, मोबाइल नंबर आदि।

कंपनी श्रमशक्ति (एक अप्रैल )

ईसीएल 57153

बीसीसीएल 43425

सीसीएल 38168

डब्ल्यूसीएल 40401

एसईसीएल 51426

एमसीएल 21991

एनसीएल 14382

एनईसी 1213

सीपीएमपीडीआइ 3156

दागकुनी 249

कोल इंडिया(मु) 881

सिंग्रनीज 6500 ऑनलाइन सेवा चालू करने की दिशा में कोल इंडिया, टाटा, सेल सहित सारी कंपनियों से कोयला कर्मियों का पूरा डाटा मांगा गया है, जो सीएमपीएफ को उपलब्ध हो गया है। लॉकडाउन समाप्त होते ही सारा डाटा हैदराबाद भेज कर सर्वर में फिट किया जाएगा। अधिकारियों की टीम को जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा गया है। - अनिमेष भारती, आयुक्त सीएमपीएफ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.