Dhanbad: क्रिसमस डे व नववर्ष के पहले केक की बढ़ी मांग, चोको क्रीम व फ्रैश क्रीम केक बनी पहली पसंद
क्रिसमस डे व नववर्ष को लेकर शहर में स्थित बेकरी पर केक की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में क्रिसमस-डे व नववर्ष पर केक कंटिग न हो तो खुशिंया अधूरी से लगती है। ऐसे में बाजार में केक की डिमांड बढ़ गई है और एडवांस बुकिंग हो रही है।