Move to Jagran APP

आज सौ से अधिक घाटों पर अर्पण होगा अ‌र्घ्य

धनबाद : अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य देव को अ‌र्घ्य अर्पण करने के लिए धनबाद के शहरी व ग्रामीण क्ष्

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Nov 2018 09:10 AM (IST)Updated: Tue, 13 Nov 2018 09:10 AM (IST)
आज सौ से अधिक घाटों पर अर्पण होगा अ‌र्घ्य
आज सौ से अधिक घाटों पर अर्पण होगा अ‌र्घ्य

धनबाद : अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य देव को अ‌र्घ्य अर्पण करने के लिए धनबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के तालाब, पोखर व नदी सजधज कर तैयार हैं। मंगलवार को छठ महापर्व का पहला अ‌र्घ्य है। शाम को अस्ताचलगामी सूर्यदेव को पहला अ‌र्घ्य अर्पण किया जाएगा। छठ घाटों की सफाई में नगर निगम, जिला प्रशासन समेत स्वयं सहायता समूह पूरा जोर लगाए हुए हैं। सोमवार शाम तक अमूमन सभी छठ तालाब साफ हो गए हैं। धनबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सौ से अधिक छठ घाटों में अ‌र्घ्य अर्पण किए जाएंगे। नगर निगम शहरी क्षेत्र अवस्थित तालाबों को पूरी तरह साफ करने का दावा कर रहा है। निगम अधिकारियों के अनुसार छठ के लिए सारे तालाबों की सफाई हो गई है। तालाबों को साफ रखने के लिए ब्लीचिंग व चूना पाउडर छिड़काए जा रहे हैं। मंगलवार को ब्लीचिंग व चूना पाउडर छिड़के जाएंगे। इधर छठ को लेकर पूजा समितियां अपने स्तर से भी तालाबों में छठ घाट का निर्माण व घाटों की सफाई कर रही हैं। छठ घाट तक पहुंचने के लिए विद्युत सज्जा की व्यवस्था की जा रही है। छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बड़े बड़े तोरण द्वार बनवाए जा रहे हैं। बेकारबांध समेत कई छठ तालाबों में चेंजर रूम बनवाए जा रहे हैं जहां छठ व्रती वस्त्र बदल पाएंगी।

loksabha election banner

नगर आयुक्त व डीडीसी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

शहरी क्षेत्र अवस्थित तालाब नगर निगम द्वारा साफ कराए जा रहे हैं। सोमवार को तालाबों की सफाई जायजा लेने प्रशासन उतरा। नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, डीडीसी एवं एडीएम लॉ एंड आर्डर ने संयुक्त रूप से तालाबों का निरीक्षण किया। इन्होंने बेकारबांध, बिग बाजार के पीछे राजा तालाब, मनईटाड, रानीबाध सहित झरिया राजा तालाब का निरीक्षण किया। शहर में बिग बाजार के पीछे राजा तालाब को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर सफाई ठीक मिली। बिग बाजार राजा तालाब में गंदगी देख नगर आयुक्त व डीडीसी बिफर पड़े। इसपर इन्होंने स्वच्छता निरीक्षक और वार्ड सुपरवाइजर की जमकर क्लास लगाई। निर्देश दिया कि सोमवार शाम तक तालाब हर हाल में साफ हो जाना चाहिए। नगर आयुक्त मंगलवार सुबह भी तालाबों की सफाई का निरीक्षण करेंगे।

----

नगर निगम क्षेत्र में इन घाटों में पड़ेंगे अ‌र्घ्य

धनबाद स्थित मनईटांड़, बरमसिया, विकास नगर, धनसार, बेकारबांध, रेलवे लोको टैंक, पंपू तालाब, रानीबांध, जेसी मल्लिक खोखनबाबू, तेली तालाब, मांझी तालाब, सरायढेला राजा तालाब, लोहरकुल्ली, ठाकुरकुल्ली, विनोद नगर, धैया बांधधार, कोयला नगर, झरिया राजा तालाब, झरिया आनंद भवन, परघाबाद, भूतगड़िया, फूसबंगला, मांझी बस्ती, जयरामपुर तालाब छाताबाद तालाब, कतरासगढ़ कतरी नदी घाट व राम कनाली कतरी नदी घाट, केंदुआ 5 नंबर तालाब, एकड़ा पुल के समीप छठ घाट, अरलगड़िया तालाब।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.