Move to Jagran APP

Dumka By-election: रघुवर ने मुख्यमंत्री पर दुमका की जनता का तिरस्कार करने का जड़ा आरोप, कहा-झामुमो के लिए आदिवासी सिर्फ वोट बैंक

झामुमो ने आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। झामुमो संताल परगना के आदिवासी-मूलवासियों का विकास नहीं चाहता है। इसका एक और ताजा उदाहरण है कि दुमका में मेडिकल कॉलेज में छात्रों के नामांकन पर रोक लगाए जाने का मामला।

By MritunjayEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 05:32 PM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 05:32 PM (IST)
Dumka By-election: रघुवर ने मुख्यमंत्री पर दुमका की जनता का तिरस्कार करने का जड़ा आरोप, कहा-झामुमो के लिए आदिवासी सिर्फ वोट बैंक
दुमका में कागजातों के सहारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास।

दुमका, जेएनएन। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झारकंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झूठ की राजनीति करना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की फितरत में है। उन्हें जनता को गुमराह करना छोड़ देना चाहिए। दास

prime article banner

मंगलवार को दुमका में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने हेमंत सोरेन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 10 माह के शासन काल में राज्य का विकास ठप है। मुख्यमंत्री एक भी काम गिनाने की स्थिति में नहीं हैं। दुमका की जनता ने बड़ी उम्मीद से विधानसभा चुनाव में जीता कर सूबे का मुख्यमंत्री बनवाया था लेकिन वे यहां से इस्तीफा देकर दुमका की जनता का तिरस्कार करने का काम किया है। अब अपने अनुज के लिए किस मुंह से वोट मांगने जनता के बीच जा रहे हैं। 

दास ने कहा कि झामुमो ने आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। झामुमो संताल परगना के आदिवासी-मूलवासियों का विकास नहीं चाहता है। इसका एक और ताजा उदाहरण है कि दुमका में मेडिकल कॉलेज में छात्रों के नामांकन पर रोक लगाए जाने का मामला। रघुवर ने कहा कि सरकार की गलत मंशा की वजह से संताल परगना के आदिवासी-मूलवासी के डॉक्टर बनने के सपना पर पानी फिर रहा है।

जब सीएम थे तब 13 हजार करोड़ रुपये जमा कराए थे डीवीसी को

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर डीवीसी भुगतान मामले में झूठ बोलकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे सीएम बने तो डीवीसी का पांच हजार करोड़ रुपये बकाया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में सात हजार रुपये बकाया भुगतान के अलावा छह हजार रुपये उदय योजना के तहत राशि जमा कराई थी। इस बाबत उन्होंने जमा कराए राशियों का पूर्ण ब्यौरा सार्वजनिक करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संवैधानिक पद पर बैठकर वोट की लालच में पड़कर इस तरह की झूठी बयानबाजी से बाज आना चाहिए। कहा कि झामुमो जिस मोमेंटम झारखंड की खिल्ली उड़ा कर राजनीति करता रहा है उसी मोमेंटम झारखंड के तहत किए गए एमओयू से अब यहां की किशोरियों को नौकरी देकर अपनी पीठ थपथपा रहा है। कहा कि उनके कार्यकाल में किशोर एक्सपोर्ट, ओरिएंट क्राफ्ट एवं अरविंद मिल्स के साथ एमओयू किया गया था। वर्तमान सरकार किशोर एक्सपोर्ट के माध्यम से 22 किशोरियों को रोजगार देने का काम की है।

महागठबंधन की तीनों पार्टियां जेल-बेल वाली

रघुवर ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन की तीनों पार्टियां जेल-बेल वाली है।

कहा कि कांग्रेस, राजद और झामुमो का गठबंधन नहीं ठगबंधन है। कहा कि सोरेन परिवार आदिवासियों का हक छीन रही है और वंशवाद की राजनीति के तहत इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कहा कि ये तीनों दल वंशवाद के पोषक हैं इसलिए इन्हें

उखाड़ फेंकने की जरूरत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.