Move to Jagran APP

बीसीसीएल 16,407 आवास को करेगी ध्वस्त, 7,036 आवासों पर अवैध कब्जा

बीसीसीएल ने 25 हजार आवास को डेंजर जोन में घोषित करते हुए ध्वस्त करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कार्रवाई की जा रही है। ये आवास भूमिगत आग के दायरे में है। यहां आए दिन भूधंसान की घटना होती रहती है। आवास के सामने से गैस निकलती है।

By MritunjayEdited By: Published: Sat, 24 Jul 2021 11:59 AM (IST)Updated: Sat, 24 Jul 2021 11:59 AM (IST)
बीसीसीएल 16,407 आवास को करेगी ध्वस्त, 7,036 आवासों पर अवैध कब्जा
बीसीसीएल की कई कालोनियां असुरक्षित घोषित ( फाइल फोटो)।

आशीष अंबष्ठ, धनबाद। बीसीसीएल अपने डेंजर जोन के 16,407 आवास को ध्वस्त करेगी। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। वैसे तो इसी माह से ही इस अभियान की शुरुआत करनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण व जिला प्रशासन से अब तक दंडाधिकारी व पुलिस बल न मिलने को लेकर मामला अटक गया था। अब अगस्त से इस अभियान को शुरू किया जाएगा। मार्च 2022 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बीसीसीएल के 7,036 आवासों पर बाहरी लोगों का कब्जा है, जबकि डेंजर जोन में रह रहे 9,371 बीसीसीएल कर्मियों को शिफ्ट कर आवास को ध्वस्त कर दिया जाएगा। बीसीसीएल मुख्यालय ने इसकी सूची संबंधित एरिया को भेज दी है।

prime article banner

बीसीसीएल ने 25 हजार आवास को डेंजर जोन में घोषित करते हुए ध्वस्त करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कार्रवाई की जा रही है। ये आवास भूमिगत आग के दायरे में है। यहां आए दिन भूधंसान की घटना होती रहती है। आवास के सामने से गैस निकलती है। प्रबंधन ने कंपनी के कर्मियों को शिफ्ट करने के लिए 15,852 आवास का निर्माण कराया। मुख्यालय के दबाव में अब तक 8,579 कर्मियों को शिफ्ट किया जा चुका है। उन्हें कतरास, तेतुलमारी, जगजवीन नगर, कार्मिक नगर, कुसुम विहार, ईस्ट बसुरिया क्षेत्र में शिफ्ट किया गया है।

पीबी, डब्ल्यूजे व लोदना से सबसे अधिक कर्मी होंगे शिफ्ट : बीसीसीएल प्रबंधन ने जो सूची शिफ्टिंग के लिए तैयार की है, उसमें पीबी एरिया से 2,572, लोदना एरिया से 1,859, डब्ल्यूजे एरिया से 1576 कर्मियों को शिफ्ट किया जाएगा। वहीं पुटकी में 1,368, लोदना के 1,600, सिजुआ के 843 अवैध कब्जाधारी को हटाया जाएगा। इन एरिया से अवैध कब्जाधारी व बीसीसीएल कर्मियों को शिफ्ट किया जाएगा।

एरिया अवैध कब्जाधारी बीसीसीएल कर्मी

बरोरा 86 70

बस्ताकोला 799 441

चांच विक्टोरिया 125 176

ईस्टर्न झरिया 145 160

गोङ्क्षवदपुर 369 480

कतरास 810 734

कुसुंडा 253 528

लोदना 1600 1859

सिजुआ 843 1050

डब्ल्यूजे 363 1576 पुटकी बलियहारी 1368 2572

कुल 7036 9371

..................................

यहां के कर्मियों के शिफ्ट होने

के बाद तोड़ा गया आवास

बरोरा 302

बस्ताकोला 857

चांच विक्टोरिया 155

ईस्टर्न झरिया 226

गोङ्क्षवदपुर 1055

कतरास 999

कुसुंडा 855

लोदना 1923

सिजुआ 1163

डब्ल्यूजे 235

पुटकी बलिहारी 755

कुल 8579

........................

बीसीसीएल कर्मी जो डेंजर जोन में रह रहे हैं, उन्हें शिफ्ट किया जाएगा। कर्मियों को नए आवास का आवंटन किया जा रहा है। अवैध कब्जाधारी को आवास से हटने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन से दंडाधिकारी व पुलिस बल की मांग की गई है। अगस्त से हर एरिया में अभियान चलाने के लिए कहा गया है।

- चंचल गोस्वामी, तकनीकी निदेशक (संचालन), बीसीसीएल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.