नौकरी का सुनहरा अवसर: धनबाद में जल्द लगने जा रहा है भर्ती कैंप, 760 रिक्त पदों पर होगी बहाली, जानें पूरी बात
शहर में आठ फरवरी को आयोजित होने वाले इस कैंप में गुजरात की तीन कंपनियां आ रही हैं जिसमें 760 रिक्त पदों पर बहाली होगी। भर्ती कैंप करियर ब्रिज स्किल साल्यूशन प्रा.लि. की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद के कुमारधुबी नियोजनालय परिसर में आठ फरवरी को भर्ती कैंप का आयोजन होगा। दिन में 10:30 से शुरू होने वाले कैंप में गुजरात की तीन कंपनियां आ रही हैं जो 760 रिक्त पदों पर बहाली का अवसर प्रदान करेगी। इसमें आइटीआइ और पॉलिटेक्निक के छात्रों के साथ-साथ पांचवीं से स्नातक और स्नातक डिप्लोमा वाले बेरोजगार युवा इस भर्ती कैंप में आवेदन दे सकते हैं। कैंप में शामिल होने के लिए झारखंड के किसी भी नियोजनालय से निबंधित होना जरूरी है।
कैंप में इन चीजों को लाना होगा जरूरी
अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड और अपना बायोडाटा साथ लाना होगा। इतना ही नहीं स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है जो कम से कम संबंधित अंचल अधिकारी से निर्गत है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि भर्ती कैंप करियर ब्रिज स्किल साल्यूशन प्रा.लि. की ओर से आयोजित है। रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी हैं। नियोजनालय और विभाग केवल सुविधा प्रदाता के रूप में काम करता है।
आवेदकों से जुड़ी जरूरी जानकारी
- बीकेटी टायर्स में मशीन आपरेटर के 100 रिक्त पदों के लिए आइटीआइ फीटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक के साथ सभी मैकेनिकल ट्रेड आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा 18 से 38 साल है। इसके लिए हर महीने 15 हजार रुपये मिलेंगे। सीएमसी-वीएनसी आपरेटर के 30 पदों के लिए 12वीं या आइटीआइ सीएमसी-वीएनसी मशीन आपरेशन ट्रेंड आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा 18 से 40 साल है। हर महीने 19 हजार रुपये मिलेंगे। हेल्पर के 80 रिक्त पदों के लिए पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं तक पढ़ाई कर चुके आवेदक आवेदन कर सकेंगे। उम्र सीमा 18 से 38 साल है। इसके लिए हर माह 14 हजार रुपये मिलेंगे।
- मदरसन सुमी सिस्टम लिमिटेड में लाइन आपरेटर व एसोसिएट आपरेटर के 200 पदों पर बहाली होगी। 10वीं, 12वीं, आइटीआइ के सभी ट्रेड, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक आटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, प्रोडक्शन व इंस्ट्रूमेशन शामिल हैं। उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष है। प्रति माह 10 से 12,500 रुपये मिलेंगे।
- याजाकी इंडिया लि. लाइन आपरेटर व एसोसिएट आपरेटर के 350 पदों पर बहाली लेगी। 10वीं, 12वीं, आइटीआइ के सभी ट्रेड, बीए और डिप्लोमा कर चुके युवा आवेदन भर सकेंगे। उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष है। प्रति माह 10 से 13 हजार रुपये मिलेंगे। काम आठ घंटे का होगा।
यह भी पढ़ें- उपेंद्र सिंह हत्याकांड: सिंटू के निशानदेही पर पुलिस कर रही पिंटू की तलाश, बार-बार लोकेशन बदल दे रहा चकमा