आज कोयला मंत्री से चेयरमैन की होगी बात, अप्रैल में 18- 19 को जेबीसीसीआइ बैठक करने का संकेत

कोयला मंत्री के साथ डीपीई की गाइडलाइन को लेकर कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल व निदेशक कार्मिक विनय रंजन के साथ बैठक होगी। वेतन विसंगति को कैसे दूर किया जाए इस पर मंथन होगा। जेबीसीसीआई की बैठक भी जल्‍द होगी।