Move to Jagran APP

कोल इंडिया में तीन माह में 91 कर्मी बर्खास्त, 1,494 की मौत

आशीष अंबष्ठ धनबाद कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी इकाईयों में प्रबंधन ने तीन माह के दौरान अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 91 कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। जिसमें बीसीसीएल के नौ ईसीएल के दो व सीसीएल के 14 एसईसीएल में 44 व डब्ल्यूसीएल के 19 कर्मचारी शामिल है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 30 Jul 2021 06:05 AM (IST)Updated: Fri, 30 Jul 2021 06:05 AM (IST)
कोल इंडिया में तीन माह में 91 कर्मी बर्खास्त, 1,494 की मौत
कोल इंडिया में तीन माह में 91 कर्मी बर्खास्त, 1,494 की मौत

आशीष अंबष्ठ, धनबाद :

loksabha election banner

कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी इकाईयों में प्रबंधन ने तीन माह के दौरान अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 91 कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। जिसमें बीसीसीएल के नौ, ईसीएल के दो व सीसीएल के 14, एसईसीएल में 44 व डब्ल्यूसीएल के 19 कर्मचारी शामिल है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक व औद्योगिक एके चौधरी ने कोयला मंत्रालय को भेजी गई इससे संबंधित रिपोर्ट में इस बात की उल्लेख किया है।

साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि तीन माह के दौरान 1,494 कर्मचारियों की मौत भी हुई है। यह सारी मौतें कई बीमारियों व हादसों के कारण हुई है। कोल इंडिया ने बताया कि अप्रैल से जून के बीच 4,810 कर्मचारी कोल इंडिया में कम हुए है, वहीं नई बहाली व नियोजन सहित अन्य प्रक्रिया पूरी कर 1,414 मैनपावर लिए गए है। कोल इंडिया का मौजूदा समय में कुल श्रम शक्ति 2,55,620 है। हालांकि कंपनी में मैनपावर तेजी से घट रहा है। इसको लेकर प्रबंधन रणनीति तैयार कर रही है। जिससे दक्ष लोगों को तैयार कर तकनीकी विकास में इनकी मदद ली जा सके। 447 को मिला नियोजन, 368 नई बहाली :

कोल इंडिया में कुल 1,414 नियोजन की प्रक्रिया पूरी गई है। जिसमें 447 आश्रित नियोजन, 368 नई बहाली व 447 लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी गई है। इसमें ईसीएल में 208, बीसीसीएल में 64, सीसीएल में 210, एमसीएल में 210, कोलकाता मुख्यालय में 40 को नियोजन दिया गया है। 57 लोगों ने कोल इंडिया की छोड़ी नौकरी :

कोल इंडिया से 57 कर्मचारियों ने त्यागपत्र दिया है। इसमें ईसीएल, डब्ल्यूसीएल, एनसीएल, एसईसीएल के दस-दस तो बीसीसीएल के एक, सीसीएल के आठ, एमसीएल के तीन व सीएमपीडीआइएल, एनईसी के एक-एक कर्मी शामिल हैं। अधिकारियों की संख्या भी घटी : कोल इंडिया में जहां एक समय 22 हजार तक कोयला अधिकारी कार्यरत थे। वर्तमान समय में 14,921 अधिकारी ही कार्यरत है। ईसीएल में 1,830, बीसीसीएल में 1,854, सीसीएल में 2,065 व सीएमपीडीआइ में 810 अधिकारी कार्यरत हैं। करीब पांच हजार से अधिक पद अधिकारियों के रिक्त है। बहाली लेने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं विभागीय स्तर पर प्रमोशन देकर इसको पूरा किया जा रहा है। कंपनी मौत सेवानिवृत्त

ईसीएल 268 706

बीसीसीएल 258 469

सीसीएल 194 243

डब्ल्यूसीएल 342 243

एसईसीएल 295 481

एमसीएल 55 226

एनसीएल 59 158

एनईसी 06 28

सीएमपीडीआइ 11 34

सीआइएल 06 12

डांगकुनी -- 06


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.