Move to Jagran APP

अब पहले जैसा नहीं 36 घंटे का Jharkhand Weekend Lockdown, धनबाद में खुले हैं दुकान-बाजार; जानें डिटेल्स गाइडलाइंस

Weekend Lockdown 8 August झारखंड सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का आदेश जारी कर रखा है। इस समय हर शनिवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक है। आज रविवार है। धनबाद में वीकेंड लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं दिख रहा है।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 08 Aug 2021 12:44 PM (IST)Updated: Sun, 08 Aug 2021 12:51 PM (IST)
अब पहले जैसा नहीं 36 घंटे का Jharkhand Weekend Lockdown, धनबाद में खुले हैं दुकान-बाजार; जानें डिटेल्स गाइडलाइंस
धनबाद के सरायढेला क्षेत्र में वीकेंड लॉकडाउन में सड़क पर दाैड़ते वाहन ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर और तीसरी लहर के संभावित प्रभाव को देखते हुए झारखंड में वीकेंड लाकडाउन लगाया गया है। लेकिन इस लाकडाउन को मानने को के लिए धनबाद के लोगों में अब पहले जैसे तैयार नहीं हैं। लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं और दुकानदार चोरी-चुपके दुकानें भी खोल रहे हैं। खास कर मोहल्ला और कालोनियों में स्थित दुकानें तो खुल ही रही हैं। सड़कों पर वाहन भी चल रहे हैं। अब ऐसा नहीं लगता कि वीकेंड लॉकडाउन चल रहा है। 

loksabha election banner

शांत रहा शहर

धनबाद शहर की बात करें तो मटकुरिया, बैंक मोड़, धनसार, जोड़ाफाटक, पुराना बाजार, बेकारबांध, मिश्रित भवन चौक, बरटांड, हीरापुर, पार्क मार्केट, पुलिस लाइन, स्टील गेट समेत तमाम इलाकों में सुबह-सुबह शांति रही। फल, अंडा, दूध, मेडिकल स्टोर की दुकानें खुली हुई थीं। सड़कों पर वाहनों का आवगमन भी हो रहा था। बीते सप्ताह के लाकडाउन के मुकाबले इस बार कुछ ज्यादा ही वाहन आवगमन करते सड़कों पर दिखाई दिए। लाक डाउन के प्रतिबंध से बाहर की दुकानों को छोड़ भी कई अन्य प्रकार की दुकानें खुली हुई थीं। इतना ही नहीं फूल वाले भी अपनी दुकानदारी करते यहां देखे गए। सबसे बुरी स्थित स्टेशन रोड़ की फिर रही। यहां चाय, पान, नाश्ता की दुकानें पूर्व की तरह चल रही थी। होटल भी खुले हुए थे। पूरे शहर से सबसे अधिक भीड़ इसी स्टेशन रोड में सुबह-सुबह देखने को भी मिली।

कम हो रहा है मामला, मगर लोग सचेत नहीं

जिले में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। स्थिति काफी सामान्य हो चुकी है। इसके बावजूद भी लोगों को सचेत रहने की जरुरत है। हालांकि इसे लेकर लोग बेफिक्र दिख रहे हैं। खास कर युवा ही सड़कों पर ज्यादा दिख रहे हैं। एक ओर टीका लेने को लेकर भी युवाओं की ही अधिक भीड़ हो रही है, तो दूसरी तरफ बेवजह घर से बाहर निकलने वालों में भी युवा ही हैं।

  • झारखंड अनलॉक 6.0 के दिशा-निर्देश ( निणर्य 30 जुलाई)
  • राज्य के सभी जिलों में अब सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुली रहेंगी
  • रेस्तरां और बार रात 10 बजे तक खुलेंगे
  • सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे
  • क्लब भी खुलेंगे
  • स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, ITI, कौशल विकास केंद्र, पॉलिटेक्निक खुलेंगे, लेकिन अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे
  • खुली जगह पर 100 व्यक्ति से अधिक इकट्ठा होने पर रोक रहेगी
  • शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गयी है
  • बंद जगह पर 50 फीसदी क्षमता या 100 व्यक्ति से अधिक इकट्ठा होने पर रोक रहेगी
  • धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे
  • जुलूस पर भी रोक रहेगी
  • इंटरस्टेट बसों के परिचालन की अनुमति दे दी गयी है
  • ई-पास की बाध्यता खत्म कर दी गयी है
  • दूसरे राज्य से झारखंड आने या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई-पास की बाध्यता खत्म कर दी गयी है
  • राज्य/केंद्र सरकार की संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षा होगी. राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के आयोजन की भी अनुमति दी गयी है. वहीं, कॉलेज में UG और PG की फाइनल ईयर की परीक्षा की अनुमति दी गयी है
  • मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी
  • आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, लेकिन लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी
  • सभी सरकारी और निजी कार्यालय शत-प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे
  • सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टैंसिंग का हर हाल में पालन करना होगा

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.