Move to Jagran APP

23 कंपनियां देंगी 2622 को रोजगार का मौका

धनबाद : स्नातक और पीजी पासआउट छात्र-छात्राओं को अवसर देने के लिए 23 कंपनियां आ रही है

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 04:35 AM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 04:35 AM (IST)
23 कंपनियां देंगी 2622 को रोजगार का मौका
23 कंपनियां देंगी 2622 को रोजगार का मौका

धनबाद : स्नातक और पीजी पासआउट छात्र-छात्राओं को अवसर देने के लिए 23 कंपनियां आ रही हैं। इनमें अमेजन, फ्लिपकार्ट और शादी डॉट कॉम जैसी कंपनियां शामिल होंगी। शुक्रवार को गोविंदपुर के आरएस मोर कॉलेज में प्लेसमेंट का आयोजन होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में वर्ष 2016, 2017 और 2018 के स्नातक और पीजी पासआउट छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। कॉलेज के प्रवक्ता प्रो. डीके वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद पशुपति नाथ सिंह करेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। महत्वपूर्ण जानकारी

loksabha election banner

- कॉलेज में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की रहेगी व्यवस्था।

- विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दी जाएगी इंक्वायरी काउंटर।

- इंटरव्यू के लिए उपलब्ध रहेंगे अलग-अलग कमरे।

- दोपहिया व चारपहिया पार्किंग की भी दी जाएगी सुविधा।

--------

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होनेवाली कंपनियां

कंपनी पद संख्या

1 - अमेजन - एक्जीक्यूटिव डाटा इंट्री ऑपरेटर - 150

2 - फ्लिपकार्ट एंड मिंत्रा - सीनियर एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर - 300

3 - टॉपर कंपनी - एकेडमिक काउंसलर 40

4 - यूरेका फो‌र्ब्स - सेल्स ट्रेनी - 50

5 - चोला मंडलम इंश्योरेंस - इंश्योरेंस ऑफिसर, सर्विस एग्जीक्यूटिव - 30

6 - आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल - यूनिट मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट फ ाइनेंसियल सर्विस कंसल्टेंट - 30

7 - एनआइआइटी टेक्नोलॉजिज - बैक एंड सपोर्ट - 85

8 - टेक महिंद्रा - 300

9 - टेलीपरफ ॉर्मेस - टेक्निकल सपोर्ट, कस्टमर सपोर्ट - 150

10 - कंसेन्ट्रिक्स - कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव - 250

11 - शादी डॉट कॉम - प्रोडक्ट एडवाइजर - 60

12 - रेडिएंट ऑउटसोर्सिग - बीडीई, सीएसए - 40

13 - ईक्या ह्यूमन कैपिटल सॉल्यूशन - सेल्स एक्जीक्यूटिव - 140

14 - इंटेलीगेन - मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सेल्स एक्जीक्यूटिव - 100

15 - स्टार हेल्थ इंश्योरेंस हजारीबाग लोकेशन के लिए - सेल्स एक्जीक्यूटिव, विजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव - 7

16 - इनोवे सोर्सेज - सेल्स एक्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव - 100

17 - आइ प्रोसेस - एचआर ऑपरेशन, मार्केटिंग मैनेजर - 90

18 - डिजीचैंप्स - काटेक्ट डेवलपर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, स्कूल इंप्लीमेंटर - 50 19 - हिंदुजा ग्लोबल सर्विसेज - सीआरओ - 200

20 - कोलावेरा - टेक्निकल रिक्रूटर - 200

21 - ई.टेक ग्लोबल सर्विसेज - कस्टमर एक्सपीरियंस स्पेशलिस्ट - 50

22 - रिविगो लॉजिस्टिक - ऑपरेशस एसोसिएट, टीम लीडर, सुपरवाइजर - 50

23 - कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च लि.- क्लाइंट एक्यूजीशन मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट -150 --------

शहर में बीबीएमकेयू भवन, पर 12 किमी दूर होगा प्लेसमेंट

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का अपना भवन शहर में होने के बाद भी स्नातक और पीजी पासआउट छात्र-छात्राओं के लिए 14 को आयोजित होनेवाला प्लेसमेंट लगभग 12 किलोमीटर दूर आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में होगा।

बीबीएमकेयू स्तर पर प्लेसमेंट सेल का गठन नहीं

कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल का गठन किया जा चुका है, पर बीबीएमकेयू के प्लेसमेंट सेल का गठन अब तक नहीं हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.