Move to Jagran APP

Dhanbad: दो दिवसीय अंडर-17 Boys ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन स्काउटिंग ट्रायल संपन्न

दो दिवसीय अंडर-17 ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन स्काउटिंग ट्रेन संपन्न हो गया। फुटबॉल संघ की ओर से यह आयोजन किया गया था। जिसमें 102 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन खिलाड़ियों की जन्मतिथि वर्ष 2005 से 2007 के बीच थी।

By Atul SinghEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 04:49 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 04:49 PM (IST)
Dhanbad: दो दिवसीय अंडर-17 Boys ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन स्काउटिंग ट्रायल संपन्न
अंडर-17 ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन स्काउटिंग ट्रायल संपन्न हुआ।

जासं, धनबाद : झारखंड फुटबाल संघ की ओर से धनबाद जिला फुटबाल संघ की देखरेख में दो दिवसीय अंडर 17 बायज आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन स्काउटिंग ट्रायल मैथन स्टेडियम में रविवार को समापन हुआ। जिसमें 102 खिलाड़ियों ने भाग लिए। धनबाद जिला फुटबाल संघ के महासचिव मो. फैयाज अहमद ने बताया कि इसमें खिलाड़ियों की जन्मतिथि वर्ष 2005, 2006 एवं 2007 के आधार पर यह ट्रायल हुआ। एआईएफएफ स्काउटिंग के हेड विक्रम नानीवाडेकर, सीनियर स्काउटिंग कोच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुभाष चक्रवर्ती, अंडर फिफ्टीन नेशनल बायज टीम के कोच करण पृडलकर, धनबाद केसी लाइसेंस कोच लखन सिंह ने खिलाड़ियों का ट्रायल लिया। स्काउटिंग टीम ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का नाम एआईएफएफ को भेज दिया जाएगा। वहां से इंडिया कैंप के लिए झारखंड फुटबाल संघ को चयनित खिलाड़ियों के लिस्ट भेज दी जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित झारखंड फुटबाल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाई।

loksabha election banner

स्काउटिंग टीम के सभी कोचों को धन्यवाद दिए एवं धनबाद जिला फुटबाल संघ की सराहना की। मौके पर जिला संघ के पदाधिकारी डा. विकास रमन, मो. सलाउद्दीन, मृदुल बोस, शुभंकर सरकार, विक्रम सिंह, राम सतीश राम, कृष्णा पांडा, संजय कुमार सिन्हा, ब्रिजमोहन देसाई, उदय मिश्रा, सुभाष लोध, जयश्री गोराई, चिंटू हजरा, गुरुंग, बबीश कुमार, मैथन यूथ क्लब के सदस्यगण मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.