Move to Jagran APP

One Nation One Ration Card: दुकानदारों की मनमानी पर लगेगी रोक, मर्जी की दुकान से ले सकेंगे राशन

One Nation One Ration Card एक देश एक राशन कार्ड की अवधारणा के बाद दुकानदारों की मनमानी पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। किसी भी दुकान से राशन का उठाव कर सकते हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 06:09 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 06:09 PM (IST)
One Nation One Ration Card: दुकानदारों की मनमानी पर लगेगी रोक, मर्जी की दुकान से ले सकेंगे राशन
One Nation One Ration Card: दुकानदारों की मनमानी पर लगेगी रोक, मर्जी की दुकान से ले सकेंगे राशन

बोकारो [ बीके पाण्डेय ]।अब एक देश एक राशन कार्ड हो चुका है। यदि आप झारखंड के वासी हैं और परदेश में अपने परिवार के साथ काम करने के लिए जा रहे हैं तो साथ में अपना राशन कार्ड भी लेते जाएं ताकि आपको वहां अनाज की चिंता नहीं हो। यही काम दूसरे प्रदेश के लोगों के लिए भी कि यदि आप बोकारो में काम करने के लिए आए हैं तो आप अपना राशन कार्ड साथ लाएं। झारखंड के किसी जिले के किसी दुकान से अपना राशन का उठाव करें। बोकारो में भी यह व्यवस्था लागू हो चुकी है। हालांकि यह सुविधा केवल गुलाबी राशन कार्ड व पीला राशन कार्ड धारियों को ही मिलेगी। यह सुविधा राज्य सरकार द्वारा बनाए जाने वाले राज्य कोटे के राशन कार्ड पर दूसरे प्रदेश में नहीं मिलेगी। इस सुविधा का लाभ आप अपने जिले व स्थानीय स्तर पर भी उठा सकते हैं। हालांकि वैसे लोगों का राशन कार्ड भी स्वत: रद हो जाएगा जो दो प्रदेशों में राशन कार्ड बनवाकर राशन का लाभ ले रहे थे।

loksabha election banner

कैसे मिलेगा राशन

राशन कार्डधारी राशन कार्ड व आधार कार्ड जो कि राशन कार्ड में डाला गया है उसे किसी भी राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश की दुकान में लेकर जाएं। वहां पीओएस मशीन में राशन कार्ड नंबर व आधार नंबर डाले बायोमैट्रिक पहचान होने के साथ ही आपको संबंधित दुकानदार राशन उपलब्ध करा देगा। खास कर मौसमी रूप से दूसरे प्रदेश में जाने वाले लोगों के लिए यह वरदान साबित होने वाला है।

दुकानदारों की मनमानी पर लगेगी रोक

एक देश एक राशन कार्ड की अवधारणा के बाद दुकानदारों की मनमानी पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। यदि आपका राशन दुकानदार आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है तो उसकी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। किसी भी दुकान पर जाकर अनाज ले लीजिए । जो दुकानदार आपको राशन देगा उसकी दुकान का आवंटन स्वत: आपूर्ति विभाग बढ़ा देगा।

  • जिलावार राशन कार्ड व कुल परिवार का विवरण
  1. बोकारो-- 290577--1323194
  2. चतरा --167821-- 881638
  3.  देवघर ---226592---1183164
  4. धनबाद --420371--1846920
  5. दुमका --249293--1119419
  6. गढ़वा --248614--1174078
  7. गिरिडीह- 401221--2103570
  8. गोड्डा --233095--1094081
  9. गुमला -- 161880-813996
  10.  हजारीबाग-- 10309647--1453752
  11. जामताड़ा --147762--705663
  12. खुंटी-- 98941--437529
  13. कोडरमा--103053--533620
  14. लातेहार--133588--663739
  15. लोहरदगा--85672--418464
  16. पाकुड़ --164526---763424
  17. पलामु --383809--1828116
  18. पश्चिम सिंहभूम--334606--1227423
  19. पूर्वी सिंहभूम---397821---1627040
  20. रामगढ़ --120502--568122
  21. रांची --459295--1954290
  22. साहेबगंज--195275---942358
  23. सरायकेला --213532---863662
  24. सिमडेगा--117533--543508
  • कुल परिवार : 5665026--26070770

एक देश एक राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लागू हो चुका है। बोकारो व झारखंड के लोग चाहे जहां रहे वहां राशन ले सकते हैं। सितंबर माह से योजना लागू हो चुकी है। इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर भी लोग स्वयं के मर्जी की दुकान से राशन लें।

-सदात अनवार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.