Move to Jagran APP

बीसीसीएल में भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार गठजोड़ पर सीबीआइ का चोट Dhanbad News

सीबीआइ ने जीनागोरा एटी देवप्रभा एफ पैच परियोजना में कोल शॉर्टेज के मामले में बीसीसीएल के दो जीएम समेत अधिकारियों व चर्चित ठेकेदार एलबी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की।

By mritunjayEdited By: Published: Tue, 09 Jul 2019 12:14 PM (IST)Updated: Wed, 10 Jul 2019 06:59 AM (IST)
बीसीसीएल में भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार गठजोड़ पर सीबीआइ का चोट Dhanbad News
बीसीसीएल में भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार गठजोड़ पर सीबीआइ का चोट Dhanbad News
धनबाद, जेएनएन। सीबीआइ ने मंगलवार को जीनागोरा एटी देवप्रभा एफ पैच परियोजना में कोल शॉर्टेज के मामले में बीसीसीएल के दो जीएम समेत अधिकारियों व चर्चित ठेकेदार एलबी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की। धनबाद में 12 और रांची में एक स्थान पर छापेमारी की गई। बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में हुई छापेमारी के दौरान सीबीआइ टीम सर्वे विभाग के दो अधिकारियों निर्मल मंडल और अनूप महथा को साथ ले गई।  
बीसीसीएल के जीएम सीएसआर कल्याणजी प्रसाद, जीएम एचआरडी प्रकाश चंद्रा, मैनेजर एके पांडेय व अन्य दो अधिकारियों के अलावा एटी देवप्रभा कंपनी के संचालक एलबी सिंह के ठिकानों पर तड़के ही सीबीआइ ने दबिश दे दी। बीसीसीएल की जीनागोरा एफ पैच परियोजना, नॉर्थ तिसरा-साउथ तिसरा परियोजना में कोयला स्टॉक की ओवररिपोर्टिंग व वित्तीय गड़बडिय़ों के प्रकरण में कार्रवाई की गई। मालूम हो कि जीनागोरा एफ पैच के कोल शॉर्टेज के अलावा नॉर्थ तिसरा-साउथ तिसरा परियोजना विस्तारीकरण में हुए घपले की शिकायत कोयला मंत्रालय तक पहुंची है। इसकी सीबीआइ से भी शिकायत की गई थी। उसके बाद से सीबीआइ की नजर इन सभी पर थी। सीबीआइ की टीम ने धनबाद के नालंदा कॉटेज निवासी कल्याणजी प्रसाद के आवास पर सुबह 6 बजे छापा मारा।
मटकुरिया में रह रहे अधिकारी प्रकाश चंद्रा और सरायढेला में एलबी सिंह के घर दबिश दी। वहीं स्टील गेट निवासी बीसीसीएल मैनेजर एके पांडेय के घर भी सीबीआइ अधिकारी धमक गए। सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के बाद कई और चेहरों से परदे हट जाएंगे। कुछ और नए नाम घपले में सामने आ जाएंगे।
लोदना में भी दबिश : अलकडीहा संवाद सहयोगी के अनुसार लोदना क्षेत्र की जीनागोरा एटी देवप्रभा एफ पैच आउटसोॢसंग परियोजना में दो वर्ष पूर्व हुए कोल स्टॉक शॉर्टेज के मामले में विजिलेंस टीम की रिपोर्ट के बाद मंगलवार को सीबीआइ टीम ने आरोपित अधिकारियों के आवास और कार्यालयों में छापेमारी की। सर्वे विभाग के अधिकारी निर्मल मंडल और अनूप महथा को टीम अपने साथ ले गई। विजिलेंस जांच में लोदना क्षेत्र के निवर्तमान पीओ सह जीएम कल्याणजी प्रसाद, पूर्व जीएम पी चंद्रा, प्रबंधक एके पांडेय, पूर्व क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी निर्मल मंडल, सेवानिवृत्त एजीएम बीएन ङ्क्षसह, सर्वे कर्मी अनूप महथा समेत सात कोल अधिकारियो को आरोपित किया गया था। एटी देव प्रभा को भी दोषी ठहराते हुए मामला सीबीआइ को सौंपा गया था।
धनबाद के 12 व रांची के एक ठिकाने पर सीबीआइ टीमें छापेमारी कर रही हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कोल शॉर्टेज व वित्तीय अनियमितताओं के मामले में छापेमारी की गई।
-नागेंद्र प्रसाद, एसपी- सीबीआइ

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.