Move to Jagran APP

सिदरी में व्यवसायी की मां से चेन छिनतई

शशि ने घटना की सूचना सिदरी थाना प्रभारी को दी। रानी ने कहा कि लगभग चालीस हजार रुपये की चेन थी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 07:12 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 07:12 PM (IST)
सिदरी में व्यवसायी की मां से चेन छिनतई
सिदरी में व्यवसायी की मां से चेन छिनतई

संस, सिदरी : गुरुवार को शहरपुरा स्थित एल टाइप मोहल्ले में दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली गई। व्यवसायी शशि कुमार की मां रानी देवी अपने आवास संख्या एल-58 से निकल कर सुबह 7.45 बजे एसके फोर चौराहे पर स्थित दुकान से बिस्कुट खरीदने गई थी। रानी ने बताया कि वह बिस्कुट लेकर घर लौट रही थी। घर के मोड़ पर पहुंची ही थी कि सामने से बाइक पर सवार दो युवक तेजी से सामने आए। मेरे सामने कुछ पल के लिए बाइक रोक दी। हमने समझा कि बाइक सवार युवक शायद मोहल्ले के ही होंगे। थोड़ी सी बगल हट गई। इतने में बाइक के पीछे बैठे युवक ने झपंट्टा मारकर मेरे गले से सोने की चेन छीना और वे फरार हो गए। रानी देवी ने कहा कि घटना से वह इतनी सहम गई कि चिल्ला भी नहीं सकी।

prime article banner

घर पहुंचकर बेटों को जानकारी दी। बेटे शशि सड़क पर आकर देखा लेकिन अपराधियों नहीं दिखे। शशि ने घटना की सूचना सिदरी थाना प्रभारी को दी। रानी ने कहा कि लगभग चालीस हजार रुपये की चेन थी।

------------

सिदरी की एक महिला की सोने की चेन छिनतई की सूचना उनके पुत्र ने दी है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगी है। जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

- राज कपूर, थाना सिदरी प्रभारी।

----------------- छिनतई के डर से महिलाओं ने छोड़ा जेवर पहनना

सिदरी :  सिदरी में सोने की चेन छिनतई की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। छिनतई की घटनाओं से भयभीत महिलाओं ने शादी-विवाह व धाíमक अनुष्ठानों के मौके पर भी सोने के जेवर पहनना छोड़ दिया है। सीसीटीवी होता तो रुक सकती थी चेन छिनतई की घटनाएं

एसएसपी कौशल किशोर ने सिदरी मे विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए टाइगर मोबाइल व पीसीआर के सघन गश्ती की व्यवस्था कर रखी है। बावजूद बाइक सवार चेन स्नैचरों ने आतंक मचा रखा है। सिदरी थाना में शांति समिति की बैठकों में पिछले दो -तीन वर्षों से शहर के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाने का निर्णय लिया जाता रहा है। परंतु इस पर अमल नहीं किया गया है। यदि सीसीटीवी लगाए गए होते तो छिनतई की घटनाएं रुक सकती थीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.