Move to Jagran APP

यहां अनूठे तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस ताकि किसी को गंवानी ने पड़े जान

शिक्षा के साथ-साथ आइएसएम के छात्रों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी तथा राष्ट्र सेवा का बेहतर तरीका अपनाया है। यह अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी है।

By mritunjayEdited By: Published: Sun, 27 Jan 2019 02:23 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2019 02:23 PM (IST)
यहां अनूठे तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस ताकि किसी को गंवानी ने पड़े जान
यहां अनूठे तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस ताकि किसी को गंवानी ने पड़े जान

धनबाद, जेएनएन। इन दिनों झारखंड के अस्पतालों में खून की कमी से मरीजों की परेशानी की खबरें आम हैं। खून की कमी की वजह से कभी-कभी मरीजों को जान भी गंवानी पड़ती है। इस समस्या से चिंचित कई सामाजिक संगठनों ने अनूठे तरीके से शनिवार को गणतंत्र दिवस मनाया। तीन स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 125 लोगों ने एक-एक यूनिट खून दिया। 

loksabha election banner

एफएफआई के पहल पर रक्तदानः आइआइटी-आइएसएम के छात्रों द्वारा संचालित एनजीओ फास्ट फॉरवार्ड इंडिया (एफएफआई) की ओर से एशियन जालान अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका ग्रामीण एसपी अमन कुमार, एडीएम सप्लाई शशिप्रका श झा,फैकल्टी एडवाइजर ऑफ एफएफआइ प्रो. धीरज कुमार, सी अस ऍम हेड डॉ.अजित बेहुरा और  समाजसेवी सह रोटरी क्लब धनबाद के उपाध्यक्ष अमरेश सिंह ने फीता काट कर किया। एसपी श्री अमन कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी तथा राष्ट्र सेवा का बेहतर तरीका अपनाया है। यह अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी है। प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि एफएफआई सीएसएम के निर्देशन में कार्य करने वाला एक छात्र संचालित एनजीओ है, जो कि आइआइटी-आइएसएम के धनबाद के छात्रों द्वारा संचालित किया जाता है। इसके माध्यम से समाज के विकास में हर मुमकिन क्षेत्र में कार्य करते हैं। इसके अनुभाग ब्लड लाइन के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसके आलावा इनके तीन अनुभाग एस्केप, दिशा और जाग्रति भी है।  एफएफआई के सदस्य रक्तदान से संबंधित अनभिज्ञता और अंधविस्वास को दूर करने के लिए जगह-जगह पर तीन दिन में  तेरह नुक्कड़ नाटक किए और पम्पलेट भी बांटें जिससे अधिक से अधिक से लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो सकें।यहां कुल 30 ने रक्त दान किया। 

बैंक मोड़ में 40  ने किया रक्तदानः गणतंत्र दिवस पर बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ धनबाद और झारखंड डायबिटिक एंड आई सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में न्यू मार्केट में किया। इसमें ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन व ब्लड प्रेशर की जाँच भी की गई। करीब 70 लोगों ने रक्तदान किया। इस माैके पर  बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल, आजीवन कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, चेतन गोयनका, प्रवक्ता संदीप मुखर्जी, लोकेश अग्रवाल, विकास पटवारी, अमित जैन, अस्विनी भाटिया, सुनील अग्रवाल, धीरज,  नितिन पटेल, सुशील सांवरिया, राजेश टंडन, रामावतार मोदी, रामावतार सवारियां, अनूप गार्डी, निर्मल पोद्दार, जावेद खान, नारायण मोदी, नरेश खेरिया, सुरेश अग्रवाल, नरेश केजरीवाल, एएस मेहता, बलबीर सिंह राजपाल, रमेश चांडक रोटरी क्लब से चरणप्रीत सिंह टुटेजा, रविप्रीत सिंह सलूजा, दीपक अग्रवाल, राजेश पारकरिया, राजेश मटालिया, ब्लड डोनर एसोसिएशन से आशीष केजरीवाल मौजूद थे। आयोजन में डॉ.अजय पटवारी की पूरी टीम भी सेवा कार्य में लगी रही। इसके साथ ही गुरु कृपा हीरो मोटर्स, सरायढेला में भी रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 55 लोगों ने रक्तदान किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.