Move to Jagran APP

युवक ने खुद को गोली मारकर कर ली खुदकशी

जागरण संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के धोबी टोला मोहल्ले में सोमवार को एक युवक ने खुद

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 06:50 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 06:50 PM (IST)
युवक ने खुद को गोली मारकर कर ली खुदकशी
युवक ने खुद को गोली मारकर कर ली खुदकशी

जागरण संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के धोबी टोला मोहल्ले में सोमवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक 27 वर्षीय अजय पांडेय का शव उसके कमरा से बरामद किया गया है। गोली उसकी कनपट्टी पर काफी करीब से लगी है। गोली दायीं से बांयी ओर से निकल गई। गोली का हिस्सा दीवार पर जाकर लगा है जिसका दाग नजर आ रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बताया गया कि युवक नीचे अकेले रहता था। ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में वह रहता था और सामने के कमरे में उसका स्टूडियो चलता है। वहीं उसकी मां, बड़ा भाई व भाभी उपर के फ्लोर में रहते हैं। बताया गया कि वह मंदिर में फोटोग्राफी करता था। वहां फोटोग्राफी का काम वह किसी के साथ मिलकर करता था। हर दिन सुबह करीब 5:30 बजे वह घर से निकल जाता था और देर रात को वापस लौटता था। वह अकेले ही घर में रह रहा था। उसकी मां व भाई उपर रहते थे। वह खुद ही खाना बनाता था। बताया गया कि रात वह लौटा और उसके बाद वह कमरे में चला गया था। रात में उसने काफी तेज आवाज में टीवी चला रखी थी। सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा सटा हुआ था। दस बजे के बाद बाबा नामक युवक ने आकर स्टूडियो का शटर उठाया और अंदर जाकर उसने अजय को मृत पाया। उसने ही टीवी को बंद किया। उसके बाद उसने शोर मचाया और तब उपर उसकी मां व भाई को इसकी खबर लगी। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शव को देखकर अनुमान लगाया जा है कि घटना देर रात की है। टीवी का आवाज काफी तेज रहने के कारण संभव है कि गोली की आवाज लोगों को सुनाई नहीं दी। वहीं बाद में फोरेंसिक एक्सपर्ट मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई मनीष कुमार व अन्य ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वहां कई जगह मौजूद उंगलियों के निशान लिए गए। साथ ही काफी सावधानी से लोडेड पिस्टल से दो ¨जदा गोली को बाहर निकला गया। पुलिस टीम ने दोनों कमरों की गहराई से जांच की है। वहां रखे हर सामान को करीब से देखा गया है। लोडेड पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामद

loksabha election banner

शव के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक शराब की बोतल, एक ग्लास, एक खोखा, पिस्तौल के अंदर से दो गोली, एक प्लेट में रखा मोमो व चिकन के कलेजी का टुकड़ा, दो मोबाइल, हेड फोन और सिगरेट का पैकेट बरामद किया गया है। हालांकि शराब की बोतल लगभग पूरी तरह से भरी हुई है और खाने का सामान भी वैसे ही रखा हुआ है। वहीं सिगरेट ज्यादा पीने का भी निशान कहीं दिख नही रहा। मृतक का खून से लथपथ शव चौकी पर मिला है। शव को देखकर लगता है कि उसने बैठकर गोली मारी है। उसने सिर्फ हाफ पैंट पहने हुआ था। दो माह से तनाव में था युवक

मृतक की मां छाया देवी व बड़े भाई विजय पांडेय ने बताया कि दो माह से अजय काफी तनाव में था। वह शादी करना चाहता था। उसके भाई की शादी करीब तीन माह पूर्व हुई थी। उसकी भाभी इन दिनों मायके में थी। बड़े भाई की शादी के बाद से ही उसने खुद की शादी के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया था। मां ने कहा था कि लगन आने पर उसकी शादी करा देंगे। बताया गया कि युवक इसी बात को लेकर अकेले रहने लगा था। वह मां व भाई से भी ज्यादा मतलब नहीं रखने लगा था। मां ने बताया कि उसके व्यवहार में भी काफी बदलाव आया था। वह काफी गुस्से में रहता था और बात-बात पर भड़क जाता था। पहले वह मां की सारी बातें सुनता था। मां के मुताबिक वह पहले आठ बजे तक घर आ जाता था। उसे खिलाने के बाद ही वह खाती थी। लेकिन दो माह से वह खुद ही खाना बनाकर खाता था। वह शांति से रहे इस कारण वे लोग भी उसे ज्यादा टोकते नहीं थे। उसके व्यवहार में ये बदलाव किसी की समझ में नहीं आ रहा है। वहीं इस बारे में जब आसपास के लोगों, उसके मित्र व जानने वालों से पूछा गया तो सभी ने बताया कि वह काफी अच्छे व्यवहार का था। उसका कभी किसी से विवाद नहीं था। वह बड़ों का सम्मान भी करता था। वह इस तरह गोली मारकर आत्महत्या कर लेगा यह बात लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही है। कहां से आया पिस्तौल

इस घटना में एक अहम सवाल का जबाव अब पुलिस को ढुढ़ना है। युवक ने खुद को गोली मार दी। लेकिन उसके पास पिस्तौल कहां से आया। लोगों से पूछताछ के दौरान अब तक जो बात सामने आ रही है उससे नहीं लगता कि वह खुद पिस्तौल रखता होगा। संभव है कि पिस्तौल किसी और ने उसे दी है। साथ ही अगर वह शराब का सेवन अधिक करता होता तो पूरी बोतल की शराब पीने के बाद खुदकशी करता लेकिन बोतल में शराब लगभग भरी हुई थी। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि वह किस बात को लेकर मानसिक तनाव में था। तीन माह पूर्व बड़े भाई की शादी के बाद अचानक उसका व्यवहार बदला। वह शादी के लिए जिद करने लगा था। तो क्या सिर्फ इसी बात को लेकर उसने आत्महत्या कर ली। यह बात भी अटपटा लग रहा है। पुलिस उसके साथियों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं उसके दोनों मोबाइल को भी पुलिस खंगालेगी। ------------------------

वर्जन

प्रथमदृष्या ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले से जुड़े हर ¨बदुओं की जांच कर रही है। उसके पास पिस्तौल कहां से आया इसकी भी जांच की जाएगी।

विकास चंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ देवघर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.