Move to Jagran APP

तापमान के साथ बढ़ती गई मतदान की रफ्तार

संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) दिन शनिवार। सुबह 730 बजे हैं। मधुपुर शहरी क्षेत्र के अनुमं

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 08:39 PM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 08:39 PM (IST)
तापमान के साथ बढ़ती गई मतदान की रफ्तार
तापमान के साथ बढ़ती गई मतदान की रफ्तार

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): दिन शनिवार। सुबह 7:30 बजे हैं। मधुपुर शहरी क्षेत्र के अनुमंडल प्रेस क्लब स्थित मतदान केंद्र संख्या 211 पर काफी संख्या में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाता कतारबद्ध खड़ी होकर मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। अधिकांश मतदाता कोरोना के डर से चेहरे पर मास्क में थे। 30 मतदाता वोट कर चुके थे। कौशल्या देवी, सरिता कुमारी, आरती कुमारी, भगवती देवी ने कहा कि काफी गर्मी पड़ रही है। इसलिए सुबह में ही पहले मतदान करने के लिए केंद्र पर आ गए हैं। मतदान के बाद घर पर जाकर काम करेंगी। बताया कि वे लोग विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है। हालांकि शारीरिक दूरी का पालन यहां नहीं हो रहा था।

loksabha election banner

इसके बाद सीधे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। जहां कंट्रोल रूम में बैठे अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद अन्य पदाधिकारी व कर्मियों के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदान शुरू होने से संबंधित मोबाइल से जानकारी ले रहे थे। इस दौरान कई फोन अनुमंडल पदाधिकारी को आया कि ईवीएम में खराबी, तो कहीं मॉक पोल में विलंब होने की शिकायत करते दिखे। इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिग पार्टी को अविलंब मतदान केंद्र पर पहुंचकर तकनीकी गड़बड़ियों को दूर करने का निर्देश दिया। इसके बाद हम सीधे अनुमंडल कार्यालय के समीप संत जोसेफ उच्च विद्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र संख्या 191 व 192 की ओर रूख किए जहां महिला पुरुष -मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। उस वक्त सुबह के 8:30 बज रहे थे। मतदान कर्मी के साथ बीएलओ मतदाताओं को सहयोग कर रहे थे। ईवीएम मशीन में वोटिग करने के पहले मतदान कर्मी मतदाताओं को प्लास्टिक के ग्लव्स पहना रहे थे। मतदाता काफी उत्साह के साथ कतारबद्ध खड़े थे। रुकसाना खातून, रूबीना परवीन, शाहिना खातून, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी ने बताया कि मधुपुर के विकास करने को लेकर मतदान कर रहे हैं। तभी जानकारी मिली की मतदान केंद्र संख्या 284 कसैया उर्दू मध्य विद्यालय में ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ है। उसी समय मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचने पर देखा कि शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए बड़ी संख्या में खासकर महिला मतदाता अपना मतदान करने के लिए खड़ी थी। इस केंद्र पर दो मतदान केंद्र हैं जिसमें 284 मतदान केंद्र संख्या पर करीब डेढ़ घंटा से मतदान बाधित था मतदाताओं ने बताया कि ईवीएम मशीन में खराबी के कारण डेढ़ घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ है। यही कारण है कि लोगों की भीड़ लग गई है सुबह नौ बजे तक पूरे विधानसभा क्षेत्र का मतदान का प्रतिशत 10 फीसद से कुछ अधिक रहा लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा मतदान का प्रतिशत भी बढ़ते चला गया। यहां सुबह रहा सन्नाटा : शहरी मतदान केंद्र संख्या 195 रेलवे बैडमिटन हॉल में सुबह के 9:30 बजे इक्का-दुक्का लोग मतदान करने के लिए आ रहे थे वहां सन्नाटा जैसा माहौल पसरा हुआ था उस समय तक 467 में 70 मतदाता ने ही मतदान किया था कुछ इसी तरह का नजारा राजकीयकृत मध्य विद्यालय तिलक कला में देखने को मिला जहां चार मतदान केंद्र बनाया गया था 216, 216 ए 217 एवं 218 मतदान केंद्र संख्या पर महज सुबह 10 बजे छह से सात मतदाता ही मतदान के लिए खड़े थे। उस समय तक उक्त केंद्रों पर 15 फीसद मतदान हो चुका था। जैसे-जैसे घड़ी की सूई आगे बढ़ती गई मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ता गया यही वजह है कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले सभी आम चुनाव का रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए मतदान के प्रतिशत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई। जिस कारण मतदान का प्रतिशत पांच बजे तक 76 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया। वैसे तो मौसम सुबह से ही सुहाना था। बारिश ने मतदाताओं का मौसम बदल दिया

दोपहर 3:30 बजे के बाद अचानक आकाश में ठंडी तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई जिससे मतदाताओं को गर्मी से न केवल राहत मिली बल्कि मौसम ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में चार चांद लगा दिया है। मधुपुर शहरी क्षेत्र के करीब एक दर्जन मतदान केंद्रों का जायजा लिया जहां लोग बड़े ही शांति के साथ अपना मत डाल रहे थे जब मार्ग मुंडा प्रखंड क्षेत्र की ओर रुख किया तो फागो मध्य विद्यालय, पंदनिया मध्य विद्यालय, रामपुर मध्य विद्यालय, पिपरा मध्य एवं उच्च विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचा तो देखा कि वहां 50 फीसद से अधिक मतदान एक बजे के पूर्व हो चुका था। इससे समझ में आ गया था कि मधुपुर के इतिहास में पहली बार हो रहे विधानसभा उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत का रिकॉर्ड तोड़ देगा। ऐसा हुआ भी जिसकी शंका थी वह सच में तब्दील होते दिखी। जिस तरह का उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह और मतों का प्रतिशत का रिकॉर्ड रहा है इससे स्पष्ट हो गया है कि ऊंट किस करवट बैठेगा, यह कहना मुश्किल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.