Move to Jagran APP

deoghar news देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता भाग रहे थे छह साइबर ठग, धराए

जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने कोलकाता को बनाया ठगी गिरोह को संचालित करने का ठिकाना। गिरफ्तार किे गए इन बदमाशों से पुलिस ने 20 मोबाइल 35 मोबाइल सिम कार्ड 50 हजार नकद एक कार व एक बाइक बरामद बिजली का लाइन कटने का झांसा देकर लोगों से करते थे ठगी।

By Gautam OjhaEdited By: Published: Mon, 19 Sep 2022 10:19 PM (IST)Updated: Mon, 19 Sep 2022 10:19 PM (IST)
deoghar news देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता भाग रहे थे छह साइबर ठग, धराए
देवघर एयरपोर्ट से गिरफ्तार साइबर अपराधियों के बारे जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

जागरण संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने सात साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें से छह को पुलिस ने देवघर एयरपोर्ट से पकड़ा है। ये सभी फ्लाइट से कोलकाता भागने की फिराक में थे। इस दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को इनकी गतिविधि देखकर शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना साइबर थाना की पुलिस को दे दी। पुलिस ने आकर इनको पकड़ा। छानबीन में पता चला कि ये सभी साइबर ठगी गिरोह के सदस्य हैं। एयरपोर्ट से पकडाए साइबर ठगी के आरोपितों में जामताड़ा जिला के करमाटांड थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी गांव निवासी संजीव कुमार मंडल उर्फ बबलू मंडल, शिवशंकर मंडल, कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी बिटटू कुमार मंडल, बुढ़ई थाना क्षेत्र के दरवे गांव निवासी रंजीत मंडल भरत कुमार मंडल, नरेन्द्र मंडल उर्फ लालू मंडल शामिल हैं।

loksabha election banner

वहीं एक आरोपित रितेश कुमार मंडल को सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव से पकड़ा गया है। आरोपितों के पास से 20 मोबाइल, 35 सिम, 50 हजार नकद, एक कार व एक बाइक बरामद किया गया है। इनमें से संजीव कुमार मंडल उर्फ बबलू मंडल एक शातिर साइबर ठग है। उसके खिलाफ हैदराबाद के साइबराबाद साइबर क्राइम थाने में कई प्राथमिकी पहले से लिखी गई है। वहीं भरत कुमार मंडल एवं नरेन्द्र कुमार मंडल उर्फ लालू मंडल के खिलाफ हरियाणा के फरीदाबाद में 2020 में मामला दर्ज है। इन सभी का काइम रिकार्ड खंगाला जा रहा है। संजीव कोलकाता में रहकर ठगी का धंधा चला रहा है। वह वहां नाम बदल-बदल कर अगल-अलग पते पर रहता था। साथियों को लेकर कोलकाता भागने की फिराक में था लेकिन पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि यहां साइबर थाना व स्थानीय थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

ऐसे में पकडाने का डर है। इसलिए वे सभी अपना सारा सेटअप लेकर कोलकाता जा रहे थे। इन लोगों की प्लानिंग थी कि कोलकाता में रहकर लोगों को नए-नए आफर देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया जाए। पूछताछ में पता चला है कि ये लोग मुख्य रूप से बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को लाइन कट जाने का मैसेज भेजते थे। फिर उनके नंबर पर जब लोग फोन करते तो उन्हें स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड कराकर ठगते थे। वहीं एक युवक रितेश कुमार मंडल अपने साथियों के साथ सुखजोरा स्थित अपने गांव के पास मैदान में बैठकर ठगी का धंधा चला रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा। वहीं उसके अन्य साथी भाग निकलने में कामयाब रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.