Deogahar में बारिश से बचने के लिए जिस पेड़ का लिया सहारा, उसी के नीचे दबकर अधेड़ की मौत; परिवार में पसरा मातम

देवघर में बुढ़ई थाना क्षेत्र के धमनी नैयाडीह गांव के पास शुक्रवार दोपहर को पेड़ से दबकर 50 वर्षीय अनवर हुसैन की मौत हो गई। तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे आकर रुके इस बीच अचानक पेड़ उनके ऊपर गिर गया।