Move to Jagran APP

Shravani Mela: श्रद्धालुओं को मुकम्मल सुरक्षा देने की पुख्ता तैयारी Deoghar News

Shravani Mela. झारखंड के देवघर में श्रावणी मेला के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 10992 महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया जाएगा।

By Edited By: Published: Thu, 11 Jul 2019 05:28 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jul 2019 01:06 PM (IST)
Shravani Mela: श्रद्धालुओं को मुकम्मल सुरक्षा देने की पुख्ता तैयारी Deoghar News
Shravani Mela: श्रद्धालुओं को मुकम्मल सुरक्षा देने की पुख्ता तैयारी Deoghar News

अमित सोनी, देवघर। श्रावणी मेला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुगमता पूर्वक बाबा भोले पर जलार्पण करने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। रुटलाइनिंग सहित सभी पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे में महिला व पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को यातायात को लेकर किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसको लेकर भी डॉप बेरियर लगाया यातयात को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में 32 ओपी बनाया गया है। इसके अलावा लगभग 11 सौ जवानों को तैनात किया जाएगा। यातायात को लेकर 54 स्थानों में ड्रॉप बैरियर लगाया गया है।

loksabha election banner

54 स्थानों में लगाया जाएगा ड्रॉप बैरियर
यातयात व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालन को लेकर 54 स्थानों में ड्रॉप बेरियर लगाया जाएगा। इसमें सत्संग चौक, थाना मोड़, पटेल चौक, बिजली ऑफिस मोड़, हदहदिया पुल, तिवारी चौक, आरके मिशन मोड़, सरकार भवन मोड़, परमेश्वर दयाल रोड, बरमसिया चौक, जटाही मोड़, देवघर कॉलेज मोड़, दशग्निया मोउ़, भुरभुरा मोड़, बिलासी मोड़ (4 नंबर फाड़ी) , बाबा जल मोड़, उजाला चौक, पुराना कुंडा थाना मोड़, कोरियासा बायपास मोड़, कानिझोर बस्ती मोड़, देवसंघ मोड़, मध्य विद्यालय बंपास टाउन मोड़, सदर अस्पताल मोड़, सारवां मोड़, केके एन स्टेडियम बायपास मोड़, बाजला चौक, सुभाष चौक, पुरनदाहा दुर्गा मंदिर मोड़, पुरनदाहा पोखर मोड़, पुराना अग्निशमन विभाग मोड़, जसीडीह चकाई मोड़, टाभाघाट मोड़ जसीडीह, कुमैठा स्टेडियम मोड़, कोठिया मोड़, रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज, श्याम बीड़ी मोड़, दुखी साह लेन ( धर्म काटा चौक), शहीद आश्रम, प्रभात खबर गली मोड़, मंदिर मोड़, डोमासी चौक (पानी टंकी मोड़), मीना बाजार फ्ववारा चौक (लक्ष्मी बाजार चौक), धोबिया गली मोड़, रानी महल चौक, देवपुरा मोड़, (दर्दमारा रोड), दुम्मा मोड़ (कोठिया), रिखिया आश्रम मोड़, देवीपुर (खिरवातरी पेट्रोल पंप के समीप), हिंदी विद्यापीठ मोड़, हरिहर बाड़ी मोड़, विभा भवन के नीचे बजरंग बली मंदिर, बस स्टैंड (पुराना सारवां रोड), रघुनाथ रोड (बिलासी रोड, रिफ्यूजी कॉलोनी) व दुखी साह रोड में ड्रॉप बेरियर लगाया जाएगा।

32 ओपी पर 24 घंटे रहेंगे पुलिस अधिकारी तैनात
श्रावणी मेला को लेकर पूरे मेला बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 21 ओपी (आउट पोस्ट) को दुम्मा, सोमनाथ भवन, सरासनी, डीएवी खिजुरिया, हिंदी विद्यापीठ, शिवगंगा, बाबा मंदिर, क्यू कंपलेक्श, नेहरु पार्क, जलसार पार्क, बीएड कॉलेज, बरमसिया, कुमुदनी घोष रोड, नंदन पहाड़ सर्किल, सिंघवा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रेलवे ओवर ब्रिज, चमारडीह, कुमैठा स्टेडियम, बेलाबगान पुलिस लाइन, त्रिकुट पहाड़ वन विभाग गेस्ट हाउस शामिल है। वहीं 11 टीओपी (ट्रैफिक आउट पोस्ट) में कोठिया स्टैंड, चौपा मोड़, घोरमारा, हथगढ़, कोरियासा, नगर पुस्तकालय, आर मित्रा स्कूल, रिखिया, दर्दमारा, रोहिणी मोड़, चौधरीडीह में बनाया गया है।

1100 जवानों को तैनात किया जाएगा
श्रावणी मेला के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 10992 महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया जाएगा। इसमें 1000 लाठी बल के जवान होंगे जबकि 992 सशस्त्र बल शामिल हैं। इन जवानों को मंदिर, कांवरिया पथ, बस स्टैंड, श्रद्धालुओं के आवासन स्थल (प्रसाशनिक स्तर पर तैयार किया) सहित अन्य स्थानों पर तैनात किया जाएगा। इसमें अलावा रैप, एसएसबी, जैप, जिला बलों को प्रतिनुक्ति की जाएगी।

871 अधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्त
पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के मूड में है। लगातर कई साल तक श्रावणी मेला में अनुभवी पदाधिकारियों को विशेष रूप से मदद लेगी। पूरे एक माह तक डीएसपी रैंक के 40 पुलिस अधिकारी को प्रतिनुक्त किया जाएगा। इसके अलावा 120 इंस्पेक्टर व 771 पुलिस अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक को विधि व्यवस्था की जिमेदारी सौंपी गई है। श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी कांवर लेकर बाबा भोले की नगरी देवघर पहुंचती है। इन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर 504 महिला जवानों की प्रतिनुक्ति की गई है।

सोमवारी में उमड़ने वाली भीड़ पर क्यूआरटी की रहेगी विशेष नजर
सावन माह में सोमवार का विशेष महत्व रहता है। केवल सोमवार को ही कांवरियों की सांख्य डेढ़ लाख से अधिक पहुंच जाती है। कावरियों की कतार 10 से 12 किलोमीटर तक पहुंच जाती है। रविवार रात से ही कावरिया कतार में लगना शुरू कर देते है। इसी वजह से भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर क्विक रिस्पांस टीम बनाया गया है। जो इस दौरान पूरे मेला क्षेत्र में गतिशील रहते हुए विधि व्यवस्था का संधारण करने में अपनी भूमिका निभाएगी।

ड्रोन कैमरा की भी रहेगी नजर
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन कोई भी कसर नहीं रखना चाहती है। इसी वजह से कांवरियां पथ सहित पंडाल व बाबा मंदिर के आसपास इलाके में 350 सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसके अलावा लगभग आधा दर्जन ड्रोन कैमरा से संपूर्ण मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। ड्रोन कैमरा से दुम्मा से लेकर बाबा मंदिर सहित रुट लाइन पर भी निगाह बनाए रखा जाएगा।

एक माह तक चलने वाली श्रावणी मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलापर्ण करने आते है। भक्तों सुरक्षित व सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है। पूरे मेला क्षेत्र में ओपी बनाया गया जहां अधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। तैनात अधिकारियों व जवानों को श्रद्धालुओं के साथ दोस्ताना व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है।
-नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी देवघर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.