Move to Jagran APP

5001 दीयों की रोशनी से जगमगा उठा शिवगंगा तट

देवघर बाबानगरी में शनिवार को हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों की

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Apr 2019 08:33 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2019 06:44 AM (IST)
5001 दीयों की रोशनी से जगमगा उठा शिवगंगा तट
5001 दीयों की रोशनी से जगमगा उठा शिवगंगा तट

देवघर : बाबानगरी में शनिवार को हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम किए गए। इस दौरान शिवगंगा के दक्षिणी तट पर महायज्ञ समिति की ओर से अहले सुबह हिंदू नववर्ष का अभिनंदन समारोह मनाया गया। जहां उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया गया। देर शाम हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की ओर से शिवगंगा तट पर महाआरती व दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शिवगंगा तट 5 हजार एक दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। महाआरती में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, वंदेमातरम व हर हर महादेव के नारे लगाए। मौके पर आशीष झा, कार्यक्रम प्रमुख मनोज सिंह, नीतू देवी, कन्हैया झा, सूरज झा, मनोज मिश्रा, रीता चौरसिया, विजय प्रताप सनातन, नवीन शर्मा आदि उपस्थित थे। सूर्य नमस्कार समिति के अध्यक्ष कुलदीप महतो ने हिंदू नववर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा सनातन धर्म सबसे प्राचीन है। हिंदू सभ्यता व संस्कृति पाश्चात्य संस्कृति से ज्यादा समृद्ध है। इसके बाद विशाल एवं विजय पांडे ने गलत मत कदम उठाओ सोचकर चलो गीत गया। श्री महतो के नेतृत्व में पांच मिनट का सूर्य ध्यान, सूर्य स्तुति, गायत्री मंत्र आदि की आहुति दी गई। महामृत्युंजय मंत्र द्वारा मंगल, आरोग्य सफलता के लिए आहुति दिलाई गई। साथ ही रक्षा सूत्र बांधकर अ‌र्घ्य दान किया गया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर एकलव्य पब्लिक स्कूल एवं रामकृष्ण विवेकानंद मंदिर के विद्याíथयों के भारत माता की जय घोष से पूरा शिव गंगा परिसर गुंजायमान हो गया। मौके पर श्रम मंत्री राजपलिवार की पत्नी महालक्ष्मी, हिमांशु पांडे, रीता, कथावाचक प्रदीप कौशिक, मधुकर चौधरी, नारायण टेकरीवाल, राजेश तिवारी, विजय पांडेय, रोशन मिश्रा, अमरेश कुमार, रमन केशरी, अवध किशोर कपरी, विनोद प्रसाद सिन्हा, निर्मला देवी, श्यामा देवी आदि उपस्थित थे। पतंजलि परिवार ने नववर्ष के अवसर पर जलसार चिल्ड्रेन पार्क में सामूहिक योग, कठिन आसन, व उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। साथ ही दीया जला कर सबकी समृद्धि की कामना की। नव वर्ष पर औषधीय पौधे लगाए गए। मौके पर संजय मालवीय, राजश्री मालवीय, आरती पाठक, वीर बहादुर ठाकुर, श्रीप्रकाश चौधरी, समीर कुमार, शंभू कुमार बरनवाल, केदार लाल, अनुज कुमार त्यागी, संतोष ठाकुर, राजीव रंजन राय आदि उपस्थित थे। संस्कार भारती की ओर से भी हिंदू नववर्ष मनाया गया। इस दौरान इकाई के सदस्यों ने सुबह शिवगंगा तट पर उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर व दीप जलाकर नव वर्ष का अभिनंदन किया। संध्या में रानी कोठी स्थित कार्यालय में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें अभिषेक सूर्य, राजनंदिनी, शांभवी, अनुष्का, दिव्यांशी व वैष्णवी ने भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया। मौके पर पवन टमकोरिया, राम कुमार, आलोक, अराध्या, सताक्षी, तृषा, चंदा मुस्कान आदि उपस्थित थे। बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन व कास्टर टाउन बजरंगबली मंदिर प्रांगण में विश्व हिदू परिषद् की ओर से हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विजय महामंत्र, राम नाम का जाप एवं हवन किया गया। गोरक्षा प्रमुख विक्रम सिंह ने कहा कि पिछले दिनों प्रयागराज कुंभ मेले में विहिप ने विशाल धर्मसभा आयोजित की थी। धर्म सभा में साधू संतों ने घोषित कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में एक साथ एक करोड़ से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक अनुष्ठान किया जा रहा है। मौके पर अजय सिन्हा, राकेश वर्णवाल, सहदेव पोद्दार महेश सिंह, उमाशंकर वर्णवाल, विकास बर्णवाल, दयानंद राय, मोती लाल महतो, सौरव झा उपस्थित थे।

loksabha election banner

चितरा : चितरा में कई स्थानों पर भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को कार्यक्रम किया गया। स्थानीय स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थकों ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष सिर झुका कर देशवासियों के अमन चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर प्रार्थना सभा की गई। सर संघ संचालक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्मोत्सव मनाया। इसके पूर्व संध्या पर स्थानीय गांधी चौक में दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मौके पर इस शाखा के संचालक अमित आनंद ने नववर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला। उधर बजरंग दल ने ताराबाद में नव वर्ष उत्साह के साथ मनाया। सबों ने बजरंगबली मंदिर में पूजा कर एक दूसरे को बधाई दी। देश में सुख, शांति, समृद्धि, सामाजिक सद्भावना की कामना की। मौके पर अभिषेक, विक्की, गोपी, उज्ज्वल, रोशन, प्रीतम, दीपेश, गोपी, बबलू, उदय मौजूद थे।

नववर्ष पर छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर) : हिदू नववर्ष पर शनिवार को महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्लस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। इसमें 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। नगर भ्रमण को निकली प्रभातफेरी कार्यक्रम में Þविक्रम संवत अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे जयकारों से बच्चों ने शहर को गुंजायमान कर दिया। प्रभात फेरी के साथ आकर्षक राम दरबार और भारत माता की झांकी भी प्रस्तुत की गई। जगह-जगह मारवाड़ी युवा मंच व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। शीतल पेय, टॉफी तथा प्रसाद का वितरण भी किया गया। प्रभात फेरी के बाद विद्यालय में संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ। विनोद कुमार तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन से ही सृष्टि की ब्रह्मा ने शुरुआत की थी। विक्रम संवत 2076 के साथ चैत्र नवरात्र आरंभ हो गया। मौके पर प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी, शिवनाथ झा, सुनील श्रीवास्तव, अमित कुमार, नंद कुमार झा, विजय पांडे, ममलेश्वर राय, सूरज गुप्ता, राजेश रंजन, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

सारवां: हिंदू नववर्ष पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान बच्चों ने राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान व भारत माता का जीवंत रूप धारण किया था। शोभायात्रा गोला बाजार, भंडारो, गादी आदि मुहल्लों से होकर गुजरी, जहां लोगों से इसका जोरदार स्वागत किया।

.


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.