देवघर में चोरों का आतंक, नगर उपायुक्त के बॉडीगार्ड सहित 2 मकानों के टूटे ताले; लाखों का माल पार

देवघर में नगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। यहां के दो घरों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया गया है। एक घटना में चोरों ने उपायुक्त के बॉडीगार्ड को भी निशाना बनाया है।