Move to Jagran APP

देवघर में साइबर ठगों ने दो लोगों से की 1.25 लाख रुपये की ठगी, जिले में झपट्टा मार गिरोह भी हुआ सक्रिय

देवघर में रहने वाले दो लोगों से अलग-अलग तरीके से 1.25 लाख की साइबर ठगी कर ली गई। इनमें से एक मामला केवाईसी अपडेट कराने और दूसरा आनलाइन पेमेंट से जुड़ा है। इसी के साथ यहां झपट्टा मार गिरोह भी अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Wed, 07 Dec 2022 05:02 PM (IST)Updated: Wed, 07 Dec 2022 05:02 PM (IST)
देवघर में साइबर ठगों ने दो लोगों से की 1.25 लाख रुपये की ठगी, जिले में झपट्टा मार गिरोह भी हुआ सक्रिय
देवघर में साइबर ठगों और झपट्टा मार गिरोह ने पसारे पांव

देवघर, जासं। जिले के रहने वाले दो लोगों से अलग-अलग तरीके से 1.25 लाख की साइबर ठगी कर ली गई है। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी कृष्णा दास से केवाइसी अपडेट करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड से 80 हजार की ठगी कर ली गयी। उसे एक अनजान नंबर से काल आया और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उसे झांसे में ले लिया। उसके बाद ओटीपी और पिन की जानकारी लेकर क्रेडिट के माध्यम से 80 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली। दूसरा मामला जलसार रोड स्थित लक्ष्मी निवासी के रहने वाले जयकिशन चौरसिया से जुड़ा है।

loksabha election banner

देवघर में साइबर ठगों का बोलबाला

उसने फेसबुक शाप पर गिफ्ट आइटम पर लुभावने आफर देखा। उक्त वहां दिए गए वाट्सएप नंबर पर गिफ्ट के लिए काल किया। उसने गिफ्ट को पसंद किया उसके बाद बुक करने की बात कही। उससे पहले 20 हजार और दूसरी बार 25 हजार आनलाइन पेमेंट कर दिया। एक सप्ताह बीत जाने के बाद सामान नही पहुंचा तो उसने उक्त नंबर पर कई बार काल किया लेकिन को जबाव नहीं मिला। तक उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है।

Ranchi Crime: मोबाइल पर एनीडेस्क डाउनलोड करना पड़ा शख्‍स को भारी, चंद मिनटों में खाते से गायब हुए लाखों

झपट्टा मार गिरोह से रहें सावधान

इसी के साथ देवघर थाना क्षेत्र में इन दिनों एक झपट्टा मार गिरोह काफी सक्रिय है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में कार्यरत एएनएम प्रेमलता कुमारी से दिनदहाड़े झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया गया। पर्स में मोबाइल, 3,500 नकद, मरीज का डिस्चार्ज पेपर सहित कई आवश्यक कागजात थे। इसकी सूचना सारवां व कुंडा थाने में दी गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित एएनएम ने बताया कि सीएचसी सारवां से ड्यूटी कर कुशवाहा मोड़ के समीप आटो पकड़कर वह देवघर अपने घर जा रही थी। इस दौरान डहुआ और बलियाचौकी के बीच पल्सर पर सवार दो अज्ञात युवकों ने  झपट्टा मारकर उनका पर्स लेकर चले गए। उन्‍होंने शोर मचाया लेकिन वे भाग निकलने में कामयाब रहे। उसे शक है कि बाइक सवार बदमाश कुशवाहा मोड़ से ही उसका पीछा कर रहा थे और मौका मिलते ही पर्स लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मुस्लिम बस्ती को चार जोन में बांटकर चल रहा था ब्राउन शुगर का खेल, ड्रग क्‍वीन और रिश्‍तेदार धंधे में लिप्‍त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.