Move to Jagran APP

महाअष्टमी पर महिलाओं ने माता को चढ़ाया डलिया

नवरात्र के आठवें दिन यानी महाअष्टमी पर सप्तमी से ज्यादा भीड़ दिखी। पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शक्तिपीठ में देवी की आराधना से बैद्यनाथधाम का कण-कण भक्ति के शंखनाद से गूंजायमान हो रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 05:00 PM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2019 06:37 AM (IST)
महाअष्टमी पर महिलाओं ने माता को चढ़ाया डलिया
महाअष्टमी पर महिलाओं ने माता को चढ़ाया डलिया

देवघर : नवरात्र के आठवें दिन यानी महाअष्टमी पर सप्तमी से ज्यादा भीड़ दिखी। पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शक्तिपीठ में देवी की आराधना से बैद्यनाथधाम का कण-कण भक्ति के शंखनाद से गूंजायमान हो रहा है। सोमवार को महानवमी है और दुर्गास्थान में बलि पूजा को लेकर लंबी कतार लगनी शुरू हो जाएगी। पूजा-पंडालों में दर्शन का सिलसिला आरंभ हो गया है, पूरी रात लोग माता के दर्शन को परिवार व सगे संबंधियों के साथ घूमते रहे। घड़ीदार घर, भीतरपाड़ा, देवसंघ, हरदलाकुंड, बरमसिया, बेलाबगान, सत्संग, बिलासी, आरएल सर्राफ, कृष्णापुरी, रांगामोड़, गौशाला समेत अन्य पूजा पंडाल व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अल सुबह से ही महिलाएं व्रत रख कर माता को डलिया अर्पित किया। इस दौरान महिलाएं डलिया में पूजन सामग्री, नारियल, पान, सुपारी, लाल वस्त्र, सिदूर, चूड़ी, ईख व फल आदि रखकर माता को अर्पित किया। पूजा-पंडाल की आकर्षक जगमगाती रोशनी देखते ही बन रही है। कई स्थानों पर बने पंडाल का आकर्षण अलग-अलग है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

prime article banner

मधुपुर में भी भक्ति का शंखनाद : अनुमंडल मुख्यालय में चारों ओर भक्तिमय वातावरण है। पूजा पंडालों में देर रात तक लोग माता के दर्शन के लिए घूमते देखे गए। श्री श्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर, हटिया रामचंद्र बाजार दुर्गा मंदिर, पुल पार दुर्गा मंदिर, पंचमंदिर दुर्गा मंदिर, शेखपुरा स्थित राजराजेश्वरी दुर्गा मंदिर, डंगालपाड़ा दुर्गा मंदिर, लालगढ़ दुर्गा मंदिर, न्यू कॉलोनी दुर्गा मंदिर, मिलन संघ दुर्गा मंदिर, कालीपुर टाउन दुर्गा मंदिर, गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला दुर्गा मंदिर, पत्थरचपटी दुर्गा मंदिर, भैरवा दुर्गा मंदिर, मछुआटांड़ दुर्गा मंदिर, प्रखंड मुख्यालय स्थित गड़िया दुर्गा मंदिर समेत अन्य पूजा पंडाल एवं मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश : उधर पालोजोरी में महावीर चौक व हटिया मैदान में माता की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई। पंडाल को फूल व रंग-बिरंगे एलईडी लाइट से दुल्हन की तरह सजाया गया है। वही कमेटी की सदस्यों द्वारा शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा गया है। मारगोमुंडा, पंदननीया, नोनियाद, आदि जगहों पर दुर्गापूजा की धूम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK