Move to Jagran APP

मधुपुर के सात केंद्रों पर 300 युवा समेत 600 लोगों को टीका

संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) अनुमंडल अस्पताल 18 से 44 वर्ष के लोगो

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 May 2021 07:56 PM (IST)Updated: Tue, 18 May 2021 07:56 PM (IST)
मधुपुर के सात केंद्रों पर 300 युवा समेत 600 लोगों को टीका
मधुपुर के सात केंद्रों पर 300 युवा समेत 600 लोगों को टीका

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): अनुमंडल अस्पताल 18 से 44 वर्ष के लोगों को दिए जा रहे कोरोना का टीका को लेकर पांचवें दिन मंगलवार को वैक्सीन लेने को लेकर युवाओं में काफी दिलचस्पी दिखाई दिया। इस दौरान 18 से 44 वर्ष के 300 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 83 लोगों को कोरोना टीका का पहला व 116 लोगों को दूसरा डोज तथा 108 फ्रंटलाइन वर्कर को पहला डोज का टीका दिया गया। उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद के निगरानी में चल रहे टीकाकरण के दौरान पूरी व्यवस्था बदली बदली नजर आई। शारीरिक दूरी के लिए गोल घेरा बनाया गया था जिसकी दूरी तीन फीट थी। टीका लेने आए लोगों को अस्पताल उपाधीक्षक ने कतारबद्ध कराते हुए शारीरिक दूरी का पालन कराने में तत्पर रहे। टीका लगाने के दौरान भी खड़े होकर अस्पताल उपाधीक्षक निगरानी करते दिखे। लोगों को कतार में रहकर वैक्सीन लेने की सलाह देते हुए कहा कि जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है व शेड्यूल प्राप्त हो गया हो वैसे लोग अपनी बारी आने का पूरी संयम के साथ इंतजार करें। सभी को बताया गया कि वैक्सीन लेने के बाद भी सतर्कता अति आवश्यक है शारीरिक दूरी निरंतर बनाए रखेंगे। फेस मास्क का उपयोग करें। हैंड सेनीटाइजर लगाएं तथा नियमित रूप से हैंड वाश साबुन से हाथ साफ करते रहना सतर्क रहें। सुरक्षित रहें। टीकाकरण कार्य में नोडल पदाधिकारी डॉ इकबाल खान, एएनएम रश्मि प्रभा, लूसी कुमारी, बीडीएम दामोदर वर्मा, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास, फ्रंटलाइन वर्कर विकास झा, गौतम कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर हसमतुल्ला खान, शिवानंद झा, देवांशु कुमार, कृष्णा कुमार, के अलावा रेलवे अस्पताल, बरमसिया उच्च विद्यालय, गुनियासोल मध्य विद्यालय, जोड़ासिमर प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र बिल्ली, आंगनबाड़ी केंद्र संताली सिमरा में पर्यवेक्षक, सेविका, जल सहिया, सहिया साथी पूरी तन्मयता के साथ डटे रहे।

prime article banner

----------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.