Move to Jagran APP

भाईचारे व सौहार्द के बीच मनाई गई ईद

लॉकडाउन व शारीरिक दूरी की वजह से इस बार उत्सवी नजारा कम दिखा लेकिन ईद की सेवइयों की मिठास बरकरार रही।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 06:28 PM (IST)Updated: Mon, 25 May 2020 06:28 PM (IST)
भाईचारे व सौहार्द के बीच मनाई गई ईद
भाईचारे व सौहार्द के बीच मनाई गई ईद

देवघर : लॉकडाउन व शारीरिक दूरी की वजह से इस बार उत्सवी नजारा कम दिखा लेकिन ईद की सेवइयों की मिठास बरकरार रही। सोमवार को जिले में शांति व सौहार्द से ईद मनाई गई। कोराना वायरस के संक्रमण व लॉकडाउन में तय प्रावधानों के तहत इस वर्ष मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद व ईदगाह में की बजाय घर में ही नमाज अदा की। समाजसेवी सह मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शाह अब्दुल कादिर इकबाल ने भी घर में ही नमाज अदा की। देवघर में जून पोखर, पुरनदाहा, हिरना, भैरवाताड़ समेत कई क्षेत्र में ईद मनाई गई। शारीरिक दूरी बनाकर एक-दूसरे को दी ईद की बधाई

loksabha election banner

जसीडीह: जसीडीह के आसपास के इलाकों में परंपरागत तरीके से सोमवार को ईद मनाई गई। समुदाय के लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इस दौरान संताली, टाभाघाट, कोंकरीबांक, खोरीपानन, बंधाकेंदुआ, घाघी, रोहिणी, ओरपा विशनपुर समेत अन्य स्थानों के मस्जिदों में सिर्फ इमाम ने ही नमाज अदा की। तबाही से मुक्ति को लेकर अल्लाह से मांगी दुआएं

मधुपुर : सोमवार को नवी बक्श रोड स्थित ईदगाह में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इमाम मौलाना शमसुद्दीन के अलावा सात लोगों ने सुबह सात बजे ही ईद की नमाज अदा की। इस दौरान दुनिया भर में कोरोना वायरस से मची तबाही से मुक्ति को लेकर दुआएं मांगी। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भी अपने घरों पर ही ईद की नमाज अदा की। सरकारी निर्देशों का पालन कर मनाई ईद

चितरा: कोयलांचल के ठाढ़ी, बरमसिया शेरडीह, परसनी समेत कई स्थानों में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई। परिजनों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। कोरोना वायरस को लेकर परहेज करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की। गफूर मियां, तैयब अंसारी, वहाब अंसारी, वसीम अंसारी, समेत अन्य लोगों ने बताया कि सरकारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए ईद की नमाज घर पर अदा की। प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

पालोजोरी : प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाई गई। नूरी मस्जिद पालोजोरी, बांधडीह मस्जिद, मटियार मस्जिद पोखरिया मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में इमामों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। पुलिस दिन भर गश्त लगाती दिखी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त रही तेज

करौं : प्रखंड के डूमरतर, गंडुवा, बिरेनगड़िया, नागादरी, बदिया, टेकरा, कसैया समेत अन्य मुस्लिम गांवों में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाई गई। कोरोना संकट के कारण लोगों ने काफी सावधानी बरती। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त तेज रही। बीडीओ अमलजी एवं थाना प्रभारी हुसैन मियां ने कई गांवों का दौरा लोगों से शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील की। कारीकादो, शंकरपुर, धनकोरा में शांतिपूर्ण तरीक से मनी ईद

देवीपुर : देवीपुर थाना क्षेत्र के राजपुरा, झुमरबाद, मटकिया, जीतपुर, जगमनियां, रहबाद, फूलकरी, शमलापुर, कारीकादो, शंकरपुर, धनकोरा शांतिपूर्ण तरीक से ईद मनाई गई। इस दौरान थाना प्रभारी बीएस राय, एएसआइ बीके सिंह, रामअनुराग सिंह सुरक्षाबलों के साथ गश्ती करते देखे गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.