Move to Jagran APP

मोहनपुर में बनाए जाएंगे 1703 आवास

प्राथमिकता दी जाएगी। बचने के बाद दो कमरे के श्रेणी में अंकित योग्य लाभुकों को जांच कर आवंटित किया जाएगा। कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही आवासों की नींव खोदाई का काम शुरू किया जायेगा। प्रयास है कि निर्माण कार्य से प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक जोड़ा जाए। अशोक कुमार बीडीओ मोहनपुर

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Jun 2020 11:49 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 06:12 AM (IST)
मोहनपुर में बनाए जाएंगे 1703  आवास
मोहनपुर में बनाए जाएंगे 1703 आवास

संवाद सहयोगी, मोहनपुर : देवघर के मोहनपुर प्रखंड की 28 पंचायतों में चालू वित्तीय वर्ष में 1703 लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य तय कर इसे धरातल पर उतारने की पहल तेज हो गई है। इससे पूर्व प्रखंड में पिछले चार वित्तीय वर्षाें में 4993 लाभुकों को पीएम आवास मिल चुका है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए भी 2011 में हुई। आर्थिक सामाजिक गणना के आधार पर ही लाभुकों का चयन किया गया है। पंचायतवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई है। पूर्व में तैयार सूची को 2016 में आयोजित ग्रामसभा से पारित कराया गया है। वर्ष 2016-17 में 1110, वर्ष 2017-18 में 620, 2018-19 में 1069, 2019-20 में 2184 लाभुकों को पीएम आवास स्वीकृत की गई है। 2020-21 में 1703 लाभुकों को आवास मुहैया कराने की पहल हो रही है। इसके लिए निबंधन जारी है।

loksabha election banner

शीघ्र ही पंचायतवार लक्ष्य की स्वीकृति भी दे दी जाएगी। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के 28 पंचायतों में 423 चिरागी व बेचिरागी गांव हैं। इनमें 30520 घर है। अभी तक 4993 आवास बनाया गया है।

-------------------------

इन पंचायतों में बने हैं आवास

--------------------

पंचायत का नाम - पीएम आवास की संख्या

बारा - 206

रढिया - 170

बीचगढ़ा - 137

बंका - 236

ताराबाद - 238

नयाचितकाठ - 224

सरासनी - 138

मलहरा - 118

मेदनीडीह - 77

भीखना - 199

झारखंडी - 209

कटवन - 149

हरकट्टा - 214

दहीजोर - 148

चकरमा - 96

बाधमारी कीता खरवा -176

पोस्तवारी - 128

सूअरदेही - 117

ठड़ियारा - 169

बलथर - 198

जमुनिया - 270

घुठिया बड़ाआसाना - 151

मोरने - 271

तुम्बाबेल - 181

घोघा - 95

झालर - 198

बांक - 164

रघुनाथपुर - 306

----------------------------------------

प्रधानमंत्री आवास का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ उसमें 96 प्रतिशत का कार्य पूरी हो चुका है। इस वर्ष जो भी लक्ष्य मिला है उसमें 0-1 कमरे के श्रेणी में अंकित लाभुकों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। बचने के बाद दो कमरे के श्रेणी में अंकित योग्य लाभुकों को जांच कर आवंटित किया जाएगा। कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही आवासों की नींव खोदाई का काम शुरू किया जायेगा। प्रयास है कि निर्माण कार्य से प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक जोड़ा जाए।

अशोक कुमार, बीडीओ, मोहनपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.