अमन राणा, चतरा: अब शहर में घटित होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन चहल शुभारंभ करने वाले हैं। दरअसल नियंत्रण कक्ष का नाम ऑपरेशन चहल दिया गया है।

पूरे शहर पर रखी जाएगी नजर

ऑपरेशन के तहत नियंत्रण कक्ष से ही पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे इतने हाइटेक हैं कि सौ से डेढ़ सौ मीटर तक लोगों का फुटेज अच्छी क्वालिटी के साथ दिखेगा। 15 दिन तक इस फुटेज को सुरक्षित रखा जाएगा।

आधुनिक तकनीकी से लैस

अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक पहल है। इसके लिए टीओपी एक में आधुनिक तकनीकी से लैस कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें चार स्क्रीन लगाए गए हैं। उद्घाटन को लेकर अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

चौबीस घंटे रखी जा सकेगी नजर

उम्मीद जतायी जा रही है कि दो-तीन दिनों के भीतर नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे एक्सपर्ट पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो शहर के भीतर होने वाली गतिविधियों पर पूरी नजर रखेंगे। इस सिस्टम के तहत शहर के सभी चौक-चौराहों पर हाईटेक कैमरों के लगाने का काम पूरा हो गया है।

वीआईपी इलाकों में भी लगाए गए कैमरे

संवेदनशील जगहों के साथ-साथ वीआइपी इलाकों में भी कैमरा लगाया गया है। सभी कैमरों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य जन सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण करना है। उत्तरी छोटनागरी के उप महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन कर सकते है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नही हुई है।

जनसहयोग से लगवाए गए हाइटेक कैमरे

जनसहयोग से सभी प्रमुख चौराहों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी से युक्त सीसी कैमरे लगवाएं गए हैं। इन कैमरों से प्राप्त होने वाले फुटेज का सही तरीके से विश्लेषण करने और घटनाओं के पर्दाफाश में उपयोग करने के लिए कंट्रोल रूम बनवाया गया है। भविष्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिए आइटी सेक्टर को दुरूस्त करने की योजना बनाई जा रही है। ताकि आने वाली समस्याओं को दूर करने हुए स्थाई समाधान किया जा सके।

अपराध पर लगेगा विराम

चतरा एसपी राकेश रंजन ने कहा कि कोट टी ओपी नंबर एक में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका नाम चहल रखा गया है। तीन दिनों के भीतर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया जाएगा। कंट्रोल रूम में 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके तहत शहर में छोटे व बड़े अपराध पर विराम लगेगा।

Edited By: Mohit Tripathi