Jharkhand Cyber Crime: हेलो मैं डीसी चतरा...अधिकारी के नंबर से व्हाटसएप काल कर धोखाधड़ी का प्रयास, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट
चतरा जिले के पूर्व उपायुक्त एवं वर्तमान उपायुक्त का फर्जी काल व्हाट्सएप संदेश भेजकर ठगी और धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके फेसबुक का फर्जी अकाउंट बनाकर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भी भेजा जा रहा है। इस बाबत जिला प्रशासन ने आमजनों से सावधानी बरतने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, जागरण चतरा : हेलो मैं डीसी चतरा...। जिले के पूर्व उपायुक्त रमेश घोलप एवं वर्तमान उपायुक्त कीर्तिश्री जी. का फर्जी काल, व्हाट्सएप संदेश भेजकर ठगी और धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके फेसबुक का फर्जी अकाउंट बनाकर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भी भेजा जा रहा है।
इस बाबत जिला प्रशासन ने आमजनों से सावधानी बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
साथ ही शिकायत और संपर्क के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 9334103793 पर जानकारी साझा करने की अपील की है। जिला प्रशासन ने कहा कि इस तरह की फर्जी गतिविधियों से न केवल आम नागरिकों को आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हो सकता है, बल्कि इससे जिला प्रशासन की छवि भी धूमिल होती है।
उपायुक्त कीर्तिश्री जी. ने कहा कि यदि अनजान नंबर से उपायुक्त या अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी के नाम पर काल, मैसेज या व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हो तो उसे नजरअंदाज करें। ऐसे किसी भी संदेश या काल में मांगी गई जानकारी, दस्तावेज़ या आर्थिक लेन-देन संबंधी अनुरोध को गंभीरता से न लें।
इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने स्थानीय थाना या जिला नियंत्रण कक्ष में दें। संबंधित मोबाइल नंबर या व्यक्ति के विरुद्ध विधिसम्मत प्राथमिकी दर्ज कराएं, ताकि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।
आम नागरिकों की सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील की गई है। ताकि साइबर अपराधों को रोकने की दिशा में कदम उठाया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।