Move to Jagran APP

सेल में अगले माह होगा ईडी के लिए साक्षात्कार, 29 को बनेगी रणनीति

जागरण संवाददाता बोकारो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल में मुख्य महाप्रबंधक से अि

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 07:40 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 07:40 PM (IST)
सेल में अगले माह होगा ईडी के लिए साक्षात्कार, 29 को बनेगी रणनीति
सेल में अगले माह होगा ईडी के लिए साक्षात्कार, 29 को बनेगी रणनीति

जागरण संवाददाता, बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल में मुख्य महाप्रबंधक से अधिशासी निदेशक पद के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार फरवरी माह में होगा। इस पद के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र सहित अन्य इकाई के लगभग 38 सीजीएम अपनी दावेदारी पेश करेंगे। जिसमें 21 अफसरों को ईडी बनाने की योजना सेल मुख्यालय की है। नव प्रोन्नत ईडी में कई का तबादला एक इकाई से दूसरे इकाई में किया जाएगा। सेल में ईडी पद पर 55 अधिकारी वर्तमान में कार्यरत हैं। जबकि कई विभाग ईडी के अभाव में सीजीएम के जिम्मे देकर अतिरिक्त प्रभार में चलाया जा रहा है। सिर्फ बोकारो इस्पात संयंत्र की बात करें तो यहां ईडी पर्सनल का पद एक जुलाई 2020 तथा ईडी एसआरसीएल का पद 31 दिसंबर 2020 से रिक्त है। जबकि बीएसएल के ईडी मेडिकल डॉ. एके सिंह व ईडी फाइनेंस डीके साहा 31 जुलाई 2021 तथा ईडी प्रोजेक्ट राजीव कुशवाहा 31 दिसंबर 2021 को अपने पद से रिटायर होने वाले है। ऐसे में बोकारो इस्पात संयंत्र सहित कंपनी के सभी इकाई में ईडी के गहराते संकट को दूर करने के लिए सेल मुख्यालय रिक्त पदों की भरपाई प्रमोशन देकर करने जा रही है। ईडी के पदोन्नति आदेश के शीघ्र बाद जीएम से सीजीएम का प्रमोशन ऑडर जारी किया जाएगा। जहां 55 से 60 अधिकारियों को पदोन्नति दिए जाने की संभावना है। 29 जनवरी को नई दिल्ली में आहूत बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिग में ईडी के इंटरव्यू की तिथि निर्धारित की ली जाएगी।

loksabha election banner

बोकारो इस्पात संयंत्र से ईडी पद के लिए सामग्री-प्रबंधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक फैजान रशीद आजमी, ब्लास्ट फर्नेस विभाग के सीजीएम अंजनी कुमार, सीआरएम 1 व 2 के सीजीएम संजय कुमार, सर्विसेज विभाग के सीजीएम बीके तिवारी तथा बीपीएससीएल के सीईओ केके ठाकुर प्रबल दावेदार है। मालूम हो कि बीते वर्ष 26 अक्टूबर को सेल में 26 सीजीएम को ईडी बनाया गया था, जबकि 85 अधिकारी जीएम से सीजीएम बने है। इस साल उक्त दोनों पद पर प्रमोशन का आंकड़ा कम होगा।

---------------------------------------------

- बोकारो इस्पात संयंत्र के नौ अधिकारी बदले गए

सेल प्रबंधन बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत कूल नौ अधिकारियों का अंतर विभागीय तबादला की है। स्थानांतरण की सूची में उप प्रबंधक से लेकर महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल है। इन्हें जल्द से जल्द अपने नए विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। हॉट स्ट्रीप मिल के महाप्रबंधक विद्युत सुमन दास को महाप्रबंधक प्रभारी विद्युत अनुरक्षण विभाग, हॉट स्ट्रीप मिल के महाप्रबंधक विद्युत पवन कुमार गुप्ता को महाप्रबंधक प्रभारी औद्योगिक अभियंत्रण विभाग, एसएमएस-1 विभाग के महाप्रबंधक हिमांशु गुप्ता को लागत नियंत्रण विभाग, कोक अवन आरएंडआर विभाग के महाप्रबंधक भूषण कुमार सिंह को कोक अवन व बीपीपी, आरजीबीएस विभाग के सहायक महाप्रबंधक दीपक मेलगांडी को ब्लास्ट फर्नेस विभाग, एसएमएस-2 सीसीएस विभाग के सहायक महाप्रबंधक संतोष कुमार साहू को भारी अनुरक्षण विद्युत विभाग, भारी अनुरक्षण विद्युत के वरीय प्रबंधक अश्विनी कुमार सिन्हा को एसएमएस-2 सीसीएस विभाग, आरईडी विभाग के प्रबंधक पवन कुमार को कोक अवन बीपीपी विभाग तथा हॉट स्ट्रीप मिल विद्युत के उप प्रबंधक आशीष कुमार वर्मा को आइएंडए विभाग भेजा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.