Move to Jagran APP

समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प

बोकारो चास-बोकारो में बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती विभिन्न संगठनों ने बुधव

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 12:06 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 12:06 AM (IST)
समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प
समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प

बोकारो : चास-बोकारो में बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती विभिन्न संगठनों ने बुधवार को मनाई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर बेहतर और समतामूलक समाज को स्थापित किया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उपायुक्त राजेश सिंह, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों ने आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन सदैव यथार्थ और सादगी पर चलता रहा। हमेशा बुराइयों के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखी। उन्होंने संविधान का निर्माण कर राष्ट्र के लिए नई दिशा दी। उन्होंने अपने विचार तथा कार्य से समाज के लिए एक दिशा प्रदान की। डॉ. आंबेडकर ने न्याय एवं समता आधारित समाज का निर्माण करने का संदेश दिया।

loksabha election banner

-------------------- काउंसिल ने आंबेडकर को किया याद : ऑल इंडिया एससी-एसटी एंड बैकवर्ड क्लासेस इम्पलाइज कोऑर्डिनेशन काउंसिल ने डॉ. आंबेडकर की जयंती सेक्टर-तीन कार्यालय में मनाई। बीएसएल के प्रशासनिक भवन व नगर सेवा भवन के समीप डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महासचिव संजय कुमार, अध्यक्ष सरोज कुमार, मनोज कुमार, अमन कुमार, अनिल कुमार, ललितेश्वर कुमार, सुमन कुमार पासवान, रामनरेश राकेश, विनोद राम, सीके सिंह देव, राम यादव, बादल कोईरी, रामानुज पासवान, परमेश्वर पासवान, दिवाकर पासवान, महेंद्र उरांव, विनोद, सरोज पासवान आदि उपस्थित थे। इधर, जन संघर्ष मोर्चा ने भी धर्मशाला मोड़ चास कार्यालय में जयंती मनाई। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष विक्रम महतो, राजदेव माहथा, हाबु लाल गोराई, करमचांद गोप, डीके त्रिवेदी, सुदर्शन सिंह, गोपाल साह, सुभाष महतो, किकर महतो, मंजू देवी, सुहागो देवी आदि उपस्थित थे।

--- आंबेडकर ने दी समाज को एक नई दिशा : सेल एससी-एसटी इम्पलाइज फेडरेशन ने सेक्टर-4 गांधी चौक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। गांधी चौक स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर फेडरेशन के सदस्यों ने माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष शंभू कुमार ने कहा कि संविधान रचयिता डॉ. भीमराव आंबेडकर का स्वच्छ समाज की स्थापना में एक अहम योगदान है। इस अवसर पर डॉ. मुक्तेश्वर रजक, डॉ. आरके गौतम, सुनील किस्कू, दीपक रजक, शशिभूषण, महेंद्र राम, लालू रजक, राकेश कुमार, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, कमल कुमार, फूलचंद मांझी, अशोक कुमार रजक, रविशंकर कुमार, अनिल कुमार रमन, सिकंदर टोप्पो, एके भास्कर, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार भारती, मृत्युंजय कुमार दास, आरके रंजन, प्रमोद रजक आदि उपस्थित थे।

-------------------

बाबा साहेब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : जरीडीह प्रखंड के मानगो रामटोला में आंबेडकर युवा कमेटी ने डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई। कमेटी के सदस्यों ने आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष दशरथ दास, सचिव चंद्रिका राम, मंतोष सोरेन, जगदीश केवट, श्रीनाथ रविदास, बासुदेव रविदास, ललन रविदास, कृष्णा रविदास, राजेश रविदास, देवंती देवी, नीतू देवी, विनीता देवी, सुंती देवी आदि मौजूद थे।

इधर, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बोकारो नगर मंडल ने सेक्टर-चार में डॉ. आंबेडकर चौक पर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्णा हेम्ब्रम ने किया। जिला महामंत्री गोविद टुडू ने कहा कि बाबा साहेब ने देश के लिए जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर महामंत्री विक्की लोहरा, मुखिया मनोज मुर्मू, लीला देवी, अनिल सिंह, आरती उरांव, सुनीता कुमारी, मनीषा उरांव, शशि उरांव, सुरजीत महली, मनीष कुमार, विक्की कुमार मौजूद थे।

------

संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनी जयंती : भाकपा मा‌र्क्सवादी ने सेक्टर-नौ कार्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाई गई। पार्टी के प्रभारी सचिव आरके गोराई ने कहा कि आज जो हमें संविधान में जो अधिकार मिला है, वह बाबा साहेब की देन है। इस अवसर पर देव कुमार, एसके पासवान, आरकेपी वर्मा, बीपी सिंह, उमेश प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, चांदो रजवार, बृजमोहन प्रसाद, आरएन सिंह, शंकर पोद्दार आदि उपस्थित थे।

इधर, भाजपा चास नगर उत्तरी ने नयाटांड़ स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री संजय त्यागी, पन्ना लाल कांदु, प्रकाश प्रामाणिक, गणेश चंद्र राय, लक्ष्मण सिंह, रणजीत बरनवाल, कुशेश्वर मेहता, आरएन यादव, झनटू दे, लालू मोदक, डीपी दास, राजेश रजवार, राहुल रंजन तिवारी आदि उपस्थित थे।

--

डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण: संत गाडगे महाराज चैरिटेबल सोसाइटी ने नगर के चौक-चौराहों पर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रातीय अध्यक्ष ललन आनंदकर, डॉ. इंद्रदेव प्रसाद, दिलीप कुमार, शिशिर यादव, शंभू कुमार, सुनील कुमार, लालू रजक, अशोक रजक, अवधेश सिंह, रविशंकर कुमार आदि उपस्थित थे।

इधर, डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती एमएसडी फाउंडेशन की ओर से सेक्टर-नौ कार्यालय में भी मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र कुमार ने करते हुए डॉ. आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विनोद बिहारी गोप, दीपक, चंदन, राजकुमार, बनमाली, दिनेश, अभिजीत, मोरण सिंह आदि उपस्थित थे।

--------

चेतना दिवस के रूप में मनी जयंती : अर्जक संघ ने सेक्टर-आठ कार्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती चेतना दिवस के रूप में मनाई। मौके पर सीडी रजक, शशिकांत सिन्हा, राम सागर दास, राकेश कुमार महतो, बीके विद्यार्थी, गणेश शर्मा, डीडी राम, मीना अर्जक, शांति अर्जक, खुशवती अर्जक, मुकेश कुमार, परशुराम पासवान, अशोक कुमार, केपी दास, अनुपम कुमार उपस्थित थे।

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीराम चौधरी सहित मोर्चा के अन्य सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सेक्टर-नौ कार्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। पार्टी नेताओं ने डॉ. आंबेडकर की चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, जे तिवारी, रामायण शर्मा, केपी सिंह, बीके पांडेय, रामसागर दास, बीएन प्रसाद, मो. अली आदि उपस्थित थे। लोजपा के सेक्टर-चार कार्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.