Jharkhand: सरयू राय के निशाने पर आए पूर्व CM रघुवर दास, कहा- BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी पूछताछ करे ईडी
जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने ईडी से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी मनरेगा घोटाले की जांच के घेरे में लेने का आग्रह किया है। सरयू राय ने रघुवर दास पर आरोप लगाया कि उन्होंने मनरेगा घोटाले की आरोपी पूजा सिंघल को क्लीन चिट दे दी थी। सरयू राय ने कहा कि ईडी को पूर्व सीएम से भी पूछताछ करनी चाहिए। इसकी जड़ें पांच साल पीछे जा रही हैं।
जागरण संवाददाता, बोकारो: जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने रविवार को प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरी बार समन दिया गया। मनरेगा घोटाले की आरोपी पूजा सिंघल को पूर्व के सीएम रघुवर दास ने क्लीन चिट दे दी थी।
सरयू राय ने केंद्र से मांग करते हुए कहा कि ईडी को पूर्व सीएम से भी पूछताछ करनी चाहिए। इसकी जड़ें पांच साल पीछे जा रही हैं। घोटालेबाज प्रेम प्रकाश ने अपने पार्टनर पुनीत भार्गव के नाम से गाड़ी खरीदी थी। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास घूमते रहे। यह मामला सामने आने पर वह गाड़ी भी गायब हो गई है।
कोर्ट जाने की दी धमकी
सरयू राय ने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी इस पर उनसे सवाल पूछना चाहिए। ईडी ने कार्रवाई नहीं की तो न्यायालय का शरण में जाने को विवश होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 25 साल तक विधायक रहे हैं। इन्होंने अपने विधायक मद की राशि से जमशेदपुर में जो काम कराया है, उन सरकारी संसाधनों से रघुवर दास के परिवार के लोग आमदनी कर रहे हैं।
अपेक्षा से चार गुना अधिक है खनन घोटाला
खनन घोटाले पर सरयू राय ने कहा कि 2015 से 2019 में 2020-22 की अपेक्षा चार गुना अधिक खनन किया गया है। ईडी को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में वित्तीय क्षति की जांच करनी चाहिए। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज राय ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बरहेट में युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
जागरण संवाददाता, बरहेट (साहिबगंज): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को बरहेट में करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस क्रम में वे युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे, साथ ही लोगों के बीच करोड़ों मूल्य की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे।
बरहेट के सिमलढाप में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारी पूरी कर ली है। सिमलढाप गांव मैदान में दोपहर बाद 3:30 बजे सीएम का हेलीकाप्टर से आगमन होगा। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच के अलावा लोगों को बैठने के लिए पंडाल का निर्माण कराया गया है।
प्रशासन की ओर से कई विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। जहां जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी।मुख्यमंत्री यहां लगभग दो घंटे तक रहेंगे। वापसी में वे शाम 5:30 बजे पतना रवाना होंगे। सीएम यहां अपने आवास में रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इधर, रविवार देर शाम को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं।