Move to Jagran APP

जैक मैट्रिक की संपूरक परीक्षा में शामिल होंगे 2609 विद्यार्थी

बोकारो: झारखंड अधिविद्य परिषद् मैट्रिक की संपूरक परीक्षा 31 जुलाई से शुरू होगी। मैट्रिक

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Jul 2018 06:30 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jul 2018 06:30 PM (IST)
जैक मैट्रिक की संपूरक परीक्षा में शामिल होंगे 2609 विद्यार्थी
जैक मैट्रिक की संपूरक परीक्षा में शामिल होंगे 2609 विद्यार्थी

बोकारो:

loksabha election banner

झारखंड अधिविद्य परिषद् मैट्रिक की संपूरक परीक्षा 31 जुलाई से शुरू होगी। मैट्रिक की संपूरक परीक्षा को लेकर बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय नौ ए, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल चास, अपग्रेडेड हाई स्कूल रानीपोखर व बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय दो डी केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में बोकारो जिले के विभिन्न विद्यालयों में 2609 विद्यार्थी शामिल होंगे। विभाग की ओर से परीक्षा के संचालन को लेकर तैयारी की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार ¨सह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी। यहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। विद्याíथयों के लिए पेयजल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन केंद्रों पर होगी संपूरक परीक्षा

बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर नौ ए केन्द्र में जनता उच्च विद्यालय पुंडरु, एसएमजे हाई स्कूल बिजुलिया, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा सेक्टर दो ए, पंचानन राजबाला उच्च विद्यालय सतनपुर, एसवी उच्च विद्यालय पिण्ड्राजोरा, केसीएस उच्च विद्यालय चिकिसिया, रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास, उच्च विद्यालय बरमसिया, हाईस्कूल चंदनकियारी, हाईस्कूल खेदाडीह, एसएस ग‌र्ल्स हाईस्कूल योधाडीह मोड़, बीएन हाई स्कूल मामरकूदर, उच्च विद्यालय बोकारो इंडस्ट्रीयल एरिया, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल चास, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल भोजूडीह, रेसीडेंसियल ग‌र्ल्स हाई स्कूल यशपुर, आरवीएस उच्च विद्यालय रानीपोखर, एएचएस बेलडीह, जीएम हाई स्कूल माराफारी, हाई स्कूल तालगड़यिा, भर्रा उर्दू हाई स्कूल भर्रा, हाई स्कूल चंद्रा, बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय दो डी केन्द्र में बीबी महतो हाईस्कूल कुरा, कल्याणेश्वरी हाई स्कूल बहादुरपुर, रानीपोखर उच्च विद्यालय, सर्वोदय हाई स्कूल शिवपुरी, बीएम ¨सह एचएस तुपराडाबर, उत्क्रमित एचएस रानीपोखर, बिरसा सरस्वती विद्या मंदिर, अपग्रेडेड हाई स्कूल सोनाबाद, हाई स्कूल सिमुलिया, न्यू यूपी एचएस महाल, पी स्वामी विवेकानंद एसएस बालीडीह, केजी ग‌र्ल्स हाई स्कूल नावाडीह, केजीवीवी चास, केजीवीवी चंदनकियारी, अपग्रेडेड एचएस अमलाबाद, गोमिया उच्च विद्यालय, आदिवासी एचएस छप्परगढ़ा, कार्मेल एचएस बोकारो थर्मल, भूषण एचएस नावाडीह,डीवीसी प्लस टू उचएस बोकारो थर्मल, हाई स्कूल बांधडीह, केएन एचएस हरनाद, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल नावाडीह, माडर्न एचएस गोमिया, डीवीसी प्लस टू एचएस चंद्रपुरा, राजेन्द्र एचएस जारंगडीह, एसएसएचएस कसमार, आरबी प्लस टू एचएस बेरमो, हाई स्कूल पाथुरिया, श्रमिक एचएस तुपकाडीह, हाई स्कूल दांतू, नेहरु हाई स्कूल तेलो, हाई स्कूल दुग्दा, राम रतन एचएस ढ़ोरी, हाई सकूल पेटरवार, एसएसएचएस भेंडरा, एनएस एचएस स्वांग, केएस हाई स्कूल हरलाडीह, कथारा हाई सस्त्रूल, हाई स्कूल होसिर, अपग्रेडेड हाई स्कूल मिर्धा व अपग्रेडेड हाई स्कूल बांधडीह के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार अपग्रेडेड हाई स्कूल रानीपोखर केन्द्र में 48 व प्रोजेक्टर ग‌र्ल्स हाई स्कूल चास केन्द्र में 44 विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.