Move to Jagran APP

अमीरों की सेहत बिगाड़ेगा गरीबों का राशन

जागरण संवाददाता बोकारो गरीबों को मिलनेवाला एक रुपये किलो का चावल लंबे समय से ले रहे साधन

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 07:34 PM (IST)Updated: Sun, 07 Jun 2020 06:22 AM (IST)
अमीरों की सेहत बिगाड़ेगा गरीबों का राशन
अमीरों की सेहत बिगाड़ेगा गरीबों का राशन

जागरण संवाददाता, बोकारो : गरीबों को मिलनेवाला एक रुपये किलो का चावल लंबे समय से ले रहे साधन संपन्न लोगों की अब सेहत बिगड़ेगा। गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलनेवाला सरकारी अनाज लेनेवालों का न सिर्फ राशन कार्ड रद होगा, बल्कि अब तक लिए गए खाद्यान्न की राशि बाजार दर से ब्याज के साथ बतौर जुर्माना वसूली जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जिले के सभी राशन कार्डो की जांच की जाएगी। इससे पहले जिला प्रशासन ने 15 जून तक संपन्न लोगों को स्वत: राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा है। यदि इसके बाद भी राशन कार्ड जमा नहीं होता है तो संबंधित लाभुक पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।

prime article banner

उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि विभिन्न स्त्रोतों से ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि बोकारो जिले में कई अयोग्य लोगों ने राशन कार्ड प्राप्त कर लिया गया है एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलनेवाला खाद्यान्न वह ले रहे हैं। वैसे अयोग्य कार्डधारियों को राशन कार्ड का जमा करना होगा, ताकि योग्य एवं गरीब लोगों को राशन कार्ड दिया जा सके। विदित हो कि लगभग 65 हजार नये राशन कार्ड व 90 हजार नाम जोड़ने का आवेदन जिला में पेंडिग है। ---------------------------

किसे सरेंडर करना है राशन कार्ड

1. परिवार का कोई भी सदस्य, भारत सरकार, राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश या इनके परिषद, उपक्रम व अन्य स्वायत्त निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि, नगर निगम, नगर पर्षद, नगरपालिका, न्यास इत्यादि में नियोजित हो। 2. परिवार का कोई सदस्य, आयकर/सेवा कर/व्यावसायिक कर देता हो। 3. परिवार के पास पांच एकड़ से अधिक सिचित भूमि अथवा दस एकड़ से अधिक भूमि है। 4. परिवार के किसी सदस्य के नाम से चार पहिया मोटर वाहन है। 5. परिवार का कोई सदस्य सरकार द्वारा पंजीकृत उद्यम का स्वामी या संचालक है।

6. जिस परिवार में रेफ्रिजरेटर, एयर कंडिशनर, वॉशिंग मशीन है।

7. वैसे परिवार जिसके पास कमरों में पक्की दीवारें तथा छत के साथ तीन या इससे अधिक कमरों का मकान है।

8. वैसे परिवार जिसके पास मशीन चालित चार पहिये वाला कृषि उपकरण है।

----------------------------क्या होगी कार्रवाई

1. संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। 2. राशन कार्ड से अब तक लिए गए अनाज की राशि बाजार भाव पर 10 फीसद ब्याज के साथ वसूली जाएगी। 3. यदि लाभुक केंद्र व राज्य सरकार या किसी लोकउपक्रम तथा शासी निकाय का कर्मचारी है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -------------

कितने लोगों को मिल रहा है खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आनाज पीएच कार्ड-अंत्योदय कार्ड-कुल कार्डधारक

बेरमो 9378 365 9743

बोकारो स्टील सिटी 26759 342 27101

चंदनकियारी 35931 3489 39420

चंद्रपुरा 18969 1312 20281

चास 53922 3171 57093

चास नगर परिषद 13948 880 14828

गोमिया 32864 4142 37006

जरीडीह 14631 2061 16692

कसमार 15314 1568 16882

नावाडीह 23398 2271 25669

पेटरवार 19451 2001 21452

फुसरो नप 8219 280 8499

--------------------------------------

272784- 21882- 294666


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.