Move to Jagran APP

मजदूरों से ही औद्योगिक विकास, सरकार नहीं करे हकमारी

बेरमो : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को कोयलांचल के विभिन्न स्थानों में समा

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 May 2018 11:11 PM (IST)Updated: Wed, 02 May 2018 11:11 PM (IST)
मजदूरों से ही औद्योगिक विकास, सरकार नहीं करे हकमारी
मजदूरों से ही औद्योगिक विकास, सरकार नहीं करे हकमारी

बेरमो : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को कोयलांचल के विभिन्न स्थानों में समारोह का आयोजन किया गया। रैली निकालकर मजदूरों ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र सभागार में मजदूर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यूनियन नेताओं ने कहा कि मजदूर देश की रीढ़ हैं। मजदूरों के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है। सरकारी हो या गैरसरकारी सभी कंपनियां मजदूरों के कार्य के बल पर ही अग्रसर होती है। इसलिए मजदूरों को उचित सम्मान मिलना चाहिए। यहां आउटसोर्सिंग, अस्पताल, सीआइएसएफ सहित विभिन्न परियोजनाओं के मजदूरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

मौके पर कारो पीओ राजमुनि राम, करगली वाशरी पीओ एलके ¨सह, सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी, यूनियन नेताओं में गजेंद्र प्रसाद ¨सह, राजेंद्र कुमार, एसपी भट्टाचार्य, सुभाष कहार, निर्मल कुमार, दीपक कुमार, मो. इदरीस आदि उपस्थित थे।

वहीं सीसीएल के ढोरी और कथारा प्रक्षेत्र में भी मंगलवार को पारंपरिक रूप से मजदूरों को सम्मानित कर अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। इसमें रवींद्र मिश्रा, कुंजबिहारी प्रसाद, विकास ¨सह, संत ¨सह आदि मौजूद थे।

टीटीपीएस ललपनिया में विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से समारोह आयोजित किया गया। यूनियन नेताओं ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी।

यूसीडब्लूयू के बीएंडके अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष, क्षेत्रीय सचिव गणेश महतो व सहायक सचिव एसके आचार्य ने कहा कि लाल झंडा मजदूरों के अधिकार के लिए शहीद हुए नेताओं एवं मजदूरों की कुर्बानी का प्रतीक है। मौके पर खासमहल शाखा सचिव सुरेश प्रसाद, जनता मजदूर संघ के खासमहल शाखा अध्यक्ष श्यामनारायण सतनामी एवं सचिव संतोष कुमार, आरकेएमयू के शाखा सचिव जगदीश मुखर्जी एवं सीपीआई नेता मुमताज आलम ने भी संबोधित किया।

जारंगडीह में सीटू की ओर से ध्वजारोहण कर सभा की गई। कथारा ऑफिसर्स क्लब में महाप्रबंधक बीके ¨सह, एसओपी ओपी ¨सह, पीओ पीएल केवट, डीके झा, आरके मिश्रा, यूनियन प्रतिनिधि रामेश्वर कुमार मंडल, कामोद प्रसाद, पीके जायसवाल आदि थे।

बोकारो थर्मल के विभिन्न स्थानों एवं सीसीएल गो¨वदपुर परियोजना में समारोह का आयोजन किया गया। सीसीएल गो¨वदपुर परियोजना में आयोजित समारोह में यूसीडब्लूयू के महामंत्री लखनलाल महतो ने कहा कि मजदूरों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। यह दिन एकता एवं संघर्ष का प्रतीक है। अपनी मांगों एवं आंदोलन के लिए मजदूरों को एकजुट रहने की जरूरत है। वहीं बोकारो थर्मल स्थित श्रमिक यूनियन कार्यालय एवं एचएमकेपी कार्यालय में भी मजदूर दिवस मनाया गया।

उलगुलान मजदूर किसान मंच की ओर से बोकारो थर्मल के पटेल पार्क से रैली निकाली गई, जो वापस लौटकर सभी में तब्दील हो गई। अधिवक्ता सीबी कुमार, गंगेश राम, सरयू रजक, महताब आलम आदि ने संबोधित किया। सीसीएल फेज-टू स्थित सीटू कार्यालय एवं बोकारो थर्मल एकता चौक में सीटू के राज्य सचिव भागीरथ शर्मा ने संबोधित किया। मौके पर अख्तर खान, मधुसूदन ¨सह, टेकामन यादव, क्लेमेंट खलखो, बाबूलाल राय, राजू अंसारी, शहादत अंसारी आदि थे। यूनाइटेड कोल व‌र्क्स यूनियन की स्वांग वाशरी एवं स्वांग कोलियरी शाखा की ओर से हजारी के चिल्ड्रेन पार्क में समारोह आयोजित किया गया। यूनियन के कथारा एरिया अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने अध्यक्षता की। यूकोवयू के केंद्रीय महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो एवं जोनल अध्यक्ष चंद्रशेखर झा ने संबोधित किया। मौके पर क्षेत्रीय सचिव रामेश्वर साव, गणेश प्रसाद महतो, भीम महतो, जानकी महतो, वाशरी शाखा सचिव बलराम नायक, स्वांग परियोजना शाखा सचिव नवीन विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.