Move to Jagran APP

समय पर टास्क पूरा नहीं कर रहे मास्टर साहब,

समय पर टास्क पूरा नहीं कर रहे मास्टर साहब कठोरत्तम कार्रवाई की अनुशंसा

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 May 2022 04:01 AM (IST)Updated: Sun, 29 May 2022 04:01 AM (IST)
समय पर टास्क पूरा नहीं कर रहे मास्टर साहब,
समय पर टास्क पूरा नहीं कर रहे मास्टर साहब,

समय पर टास्क पूरा नहीं कर रहे मास्टर साहब,

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, बोकारो: शिक्षा विभाग की ओर से बार-बार स्मार पत्र जारी करने व साधन सेवी की ओर से प्रतिदिन निदेशित किए जाने के बावजूद चास प्रखंड के 90 सरकारी विद्यालयों के मास्टर साहब समय पर टास्क पूरा नहीं कर रहे हैं। इन विद्यालयों ने निर्धारित विभागीय समय सीमा से एक माह अधिक होने के बाद भी यूनिफायड डिस्ट्रिक्ट इंफार्मेशन सिस्टम फार एडुकेशन, यू डायस प्लस शैक्षणिक सत्र 2021-22 का कार्य अब तक पूर्ण नहीं किया है। चास की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबंधित विद्यालयों पर कठोरत्तम कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। इसमें कहा गया है कि चास प्रखंड के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को यू डायस प्लस सत्र 2021-22 का कार्य पूर्ण करने के लिए समय पर प्रशिक्षण एवं आवश्यकतानुसार लगातार अनुसमर्थन प्रदान किया जा रहा है। 84 फीसद विद्यालयों यू डायस प्लस का कार्य पूर्ण कर लिया है, लेकिन 90 सरकारी विद्यालय बार-बार स्मार पत्र जारी करने, साधन सेवी की ओर से प्रतिदिन निदेशित करने एवं कई बार अधीनस्थ सूचना प्रबंधन प्रणाली कर्मियों द्वारा कार्य पूर्ण करने से संबंध में निर्देश दिए जाने के बावजूद अब तक पूर्ण नहीं किया गया है, जबकि इस काम को 30 अप्रैल तक पूर्ण करना था। इससे स्पष्ट होता है कि संबंधित विद्यालय मनमाना रवैया अपना रहे हैं। विभागीय कार्य के प्रति घोर लापरवाह हैं। चास प्रखंड की प्रगति निम्न प्रदर्शित हो रही है। इसलिए इन विद्यालयों पर कठोरत्तम कार्रवाई कर चास प्रखंड में नजीर प्रदर्शित किया जाए।

------

27 विद्यालयों ने अब तक शुरू नहीं किया यू डायस प्लस से संबंधित कार्य

यू डायस प्लस के तहत विद्यालयों को विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, स्कूल में कमरे, बेंच, डेस्क, शौचालय के अलावा अन्य आधारभूत संरचना से संबंधित आंकड़ा अद्यतन करना है। लेकिन चास प्रखंड के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय कनफट्टा, गौरव आवासीय उच्च विद्यालय तारानगर, इमामुल हई उर्दू हाई स्कूल, भर्रा हाई स्कूल, संत फ्रांसिस पब्लिक स्कूल, ब्राइट पब्लिक स्कूल, सिवनडीह आजाद उर्दू मध्य विद्यालय, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर 12, कर्नल पब्लिक स्कूल अंसारी मोहल्ला, द कांसेंट पब्लिक स्कूल, राजेंद्र पब्लिक स्कूल, निर्मल महतो रेसीडेंसियल गर्ल्स हाई स्कूल, सन वैली स्कूल, टेंडर हर्ट पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, टीके पब्लिक स्कूल, एलएम एकेडमी, माडल इंग्लिश स्कूल, एलएम एकेडमी, सरस्वती शिशु निलयम, मदरसा गौसिया फैजुल इस्लाम सहित 27 विद्यालयों ने अब तक यू डायस प्लस से संबंधित कार्य शुरू नहीं किया है।

------

63 विद्यालयों में पूर्ण नहीं किया गया काम

गायत्री विद्यालय सेक्टर 12, मूक-बधिक आवासीय विद्यालय, जेएसयू पब्लिक स्कूल, एसडीपी पब्लिक स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, माडर्न पब्लिक स्कूल, शिशु सदन, एआरएस लिटिल हर्ट पब्लिक स्कूल लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल, सूर्यमल ठाकुर इंटर कालेज, रण विजय स्मारक हाई स्कूल, कल्याण विद्यालय सेक्टर तीन डी, विश्वनाथ हाई स्कूल मामरकूदर, बीआइएसएसएस 11 डी, चास महिला कालेज, जनता प्लस टू हाई स्कूल पुंडरु सहित 63 विद्यालयों में यू डायस प्लस का कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.