Move to Jagran APP

दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता बेरमो बेरमो के दिवंगत विधायक सह इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 09:55 PM (IST)Updated: Sun, 07 Jun 2020 06:22 AM (IST)
दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में उमड़ी भीड़
दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, बेरमो :

loksabha election banner

बेरमो के दिवंगत विधायक सह इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में शनिवार को काफी भीड़ उमड़ी। श्रद्धांजलि देने को सुबह से देर रात तक तांता लगा रहा, कई मंत्रियों, सांसदों व विधायकों ने ढोरी स्टॉफ क्वार्टर स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक जताया। साथ ही भोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रमस्थल में कांग्रेसी कार्यकर्ता सैनिटाइजर का छिड़काव करते रहे और माइक से लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए अपील करते रहे। यहां पहुंचने वाले सभी लोगों ने फेसमास्क पहने रहने के साथ ही एक-दूसरे से शारीरिक दूरी का पालन करते भी नजर आए। यहां सुबह ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। उसके बाद आम व खास लोगों के लिए भोज का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र सह इंटक के राष्ट्रीय सचिव कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव से भेंट कर शोक जताते हुए ढांढ़स बंधाया।

यहां दिवंगत राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देने व भोज में शरीक होने वालों में मुख्य रूप से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, वर्तमान मंत्री चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोगता, आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, जगरनाथ महतो, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शशांकशेखर भोक्ता, पूर्व मंत्री ओपी लाला, गीताश्री उरांव, गिरिनाथ सिंह, मन्नान मलिक, जोबा मांझी, पश्चिम बंगाल के बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह, अन्नपूर्णा देवी, गीता कोड़ा, विधायक सरफराज अहमद, डॉ. इरफान अंसारी, सोनाराम सिकू, सुखदेव भगत, कमलेश सिंह, सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, विरंची नारायण, ममता देवी, भूषण बाड़ा, डॉ. लंबोदर महतो, अंबा प्रसाद, बनारस के सुशील सिंह, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, कार्यकारी कमेटी के सदस्य संतोष सिंह, ओपी सिंह, संतोष पांडेय, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, एडीजी आरके मलिक, डीआइजी प्रभात कुमार, कुलदीप द्विवेदी, एसपी चंदन कुमार झा, धनबाद के डिप्टी मेयर हर्ष सिंह, कांग्रेसी नेता राजेश ठाकुर, सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के जीएम एमके राव, ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, भाजपा नेता सुखेव भगत, अमरजीत काले, झामुमो नेत्री महुआ माजी, झामुमो नेता मंटू यादव, हीरालाल मांझी, पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल एसक्यू जमां, आरसीएमएस के जेनरल सेक्रेटरी एके झा, बृजेश सिंह, आइएनटीयूसी के धनबाद अध्यक्ष सीपी चौधरी, कोल इंडिया के पूर्व जीएम पीएंडपी आरएस राम, रवींद्र महतो, इंटक के संतोष महतो, गिरिनाथ सिंह, महेश सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, नगर परिषद फुसरो के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, मुखिया बारिक अंसारी, ललन सिंह, निरंजन मिश्रा, पार्षद रश्मि सिंह, भरत वर्मा, अजय जायसवाल, पूर्व वार्ड पार्षद जसीम राजा, सुनील सिंह, रियाज अंसारी, धनंजय युवराज, कैलाश ठाकुर, भाजपा नेता वैभव चौरसिया, अनिल गुप्ता आदि शामिल थे। यहां व्यवस्थापक के रूप में इंटक नेता गिरजाशंकर पांडेय, परवेज अख्तर, उत्तम सिंह, मिथिलेश तिवारी, चीकू सिंह, रिकू निषाद, रोशन सिंह आदि सक्रिय थे। विधि-व्यवस्था कायम रखने को बेरमो के एसडीएम नीतीश कुमार सिंह, एसडीपीओ अंजनी अंजन व मुख्यालय डीएसपी सतीशचंद्र झा के नेतृत्व में बेरमो बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी सुधीर सुरीन आदि सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ तैनात थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.