Move to Jagran APP

औद्योगिक सुरक्षा को सीआइएसएफ मुस्तैद : एडीजी

बेरमो : सीआइएसएफ के एडीजी आइपीएस सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा है कि देश में औद्योगिक शां

By JagranEdited By: Published: Fri, 02 Nov 2018 04:19 PM (IST)Updated: Fri, 02 Nov 2018 04:19 PM (IST)
औद्योगिक सुरक्षा को सीआइएसएफ मुस्तैद :  एडीजी
औद्योगिक सुरक्षा को सीआइएसएफ मुस्तैद : एडीजी

बेरमो : सीआइएसएफ के एडीजी आइपीएस सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा है कि देश में औद्योगिक शांति के लिए सीआरएसएफ प्रतिबद्ध है। सीआइएसएफ के बहादुर जवान हर मोर्चे पर दुश्मनों से मुकाबला कर लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं। सुरक्षा मानकों पर नए-नए प्रयोग, नई टेक्नोलॉजी आने से चीजें आसान हुई हैं लेकिन चुनौतियां दिन प्रतिदिन बढ़ी हैं। देश के हर एयरपोर्ट, पावर प्लांटों सहित सार्वजनिक क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सीआइएसएफ के जिम्मे है। कोल सेक्टर में अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने में सीआईएसएफ को अहम सफलता मिली है। एडीजी सक्सेना बेरमो कोयलांचल के दौरा के दौरान जागरण से बातचीत कर रहे थे।

loksabha election banner

दौरे के क्रम में उन्होंने कोयला परियोजनाओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजी इस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इससे पहले ढोरी प्रक्षेत्र के राजा बंगला स्थित सीआइएसएफ कमांडेड कार्यालय परिसर में एडीजी सक्सेना को इंस्पेक्टर रंजन कुमार की अगुवाई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में एडीजी ने शहीद स्मारक में सीआइएसएफ के शहीद हेड कांस्टेबल आरके प्रसाद, कांस्टेबल परमेश्वर मुर्मू, द्वारिका यादव, एसआइ कैप्टन बोइपाइ, एएसआइ लक्ष्मण पांडेय को श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिसर में पौधरोपण किया। कमाडेंट कार्यालय में एडीजी सक्सेना ने अधिकारियों से बेरमो कोयलांचल के कोयला उद्योग से जुड़ी कोल ट्रांसपोíटंग व कोयला उत्पादन से संबंधित जानकारी लेते हुए सुरक्षा मानकों की समीक्षा की।

गुंजरडीह मैगजीन हाउस में हुई मॉक ड्रिल : एडीजी के निरीक्षण के दौरान सीआइएसएफ की ओर से गुंजरडीह मैगजीन हाउस में मॉक ड्रिल की गई। यहां नक्सलियों व आतंकी हमले की तैयारी से निपटने के लिए जवानों ने मॉक ड्रिल कार्यक्रम में अपने करतब दिखाए। इसमें में सीआइएसएफ, स्थानीय पुलिस, आइबी, एसआइबी, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम भी शामिल थीं। मौके पर आइबी के अनिल कुमार, डीआइजी एसएस मिश्रा, कमांडेंट नागेंद्र देवरारी, बेरमो एसडीपीओ सुभाषचंद्र जाट, डिप्टी कमांडेंट जयशंकर, एसके भट्ट, इंस्पेक्टर एलके दत्ता, मनीकांत ¨सह, ओपी गुप्ता, एसके सतपति, रंजन कुमार, कुलदीप शर्मा, एसआइ बलजीत सहित सीआइएसएफ के कई जवान शामिल थे। बाद में एडीजी ने

एसडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण किया।

शहीद कैप्टन के नाम पर सड़क का लोकार्पण : सीसीएल बीएंडके क्षेत्र की खासमहल परियोजना कार्यालय के समीप 2007 में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआईएसएफ कैप्टन बोइपाई के नाम पर बारीग्राम स्थित सीआईएसएफ कैंप से हीरक रोड तक नवनिíमत सड़क का एडीजी सक्सेना ने लोकार्पण किया। इस दौरान एडीजी ने गांधीनगर बारीग्राम सीआईएसएफ कॉलोनी का भी निरीक्षण किया। उनके साथ अधिकारियों की टीम शामिल थी। इसमें अन्य अधिकारियों के साथ बेरमो सीओ एमएन मंसूरी, गांधीनगर थाना प्रभारी आरबी ¨सह, जितेंद्र कुमार साव, वार्ड सदस्य सुधा देवी, रवि ¨सह सहित सैकड़ों संख्या में सीआइएसएफ जवान मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.