Move to Jagran APP

सीजीएम के प्रमोशन को रेस हुआ सेल मुख्यालय

बोकारो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में महाप्रबंधक से मुख्य महाप्रबंधक के प्रम

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Jun 2020 06:53 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jun 2020 06:53 PM (IST)
सीजीएम के प्रमोशन को रेस हुआ सेल मुख्यालय
सीजीएम के प्रमोशन को रेस हुआ सेल मुख्यालय

बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में महाप्रबंधक से मुख्य महाप्रबंधक के प्रमोशन को लेकर मुख्यालय रेस में आ गया है। कारण यह है कि साल 2020 में कंपनी के अलग-अलग इकाई से कुल 44 सीजीएम अपने पद से रिटायर होने वाले है। इनमें बोकारो इस्पात संयंत्र के पांच मुख्य महाप्रबंधक हैं।

loksabha election banner

वर्तमान में पूरे सेल में 262 सीजीएम कार्यरत है। बावजूद कंपनी की कई इकाई में सीजीएम का विभाग जीएम के जिम्मे अतिरिक्त प्रभार में देकर चलाया जा रहा है। इसके समाधान के लिए प्रबंधन 30 जून को नई दिल्ली में होनेवाली सेल बोर्ड की बैठक में रणनीति तैयार करेगी। इसके बाद जीएम से सीजीएम के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बताया जाता है कि बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्यकारी सीईओ हरिनंद राय के क्वारंटाइन पर चले जाने से बीएसएल में डीजीएम, जीएम व सीजीएम के सीसीआर का मामला फिलहाल लंबित पड़ा है। जबकि कंपनी के अन्य इकाई में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एचएन राय के कार्यभार संभालते ही सेल मुख्यालय प्रमोशन की प्रक्रिया में अगले माह से जुट जाएगी। इससे पूर्व प्रबंधन कंपनी में सहायक प्रबंधक से सहायक महाप्रबंधक पद तक अफसरों को पदोन्नति देने की सभी कागजी कोरम पूरी कर ली गई है। अब प्रमोशन ऑडर 30 जून को सेल की सभी इकाई में एक साथ जारी कर दिया जाएगा।

----------

किस इकाई के कौन सीजीएम कब होंगे रिटायर -

इकाई नाम विभाग सेवानिवृत्ति की तिथि

1. बीएसएल एके सिंह स्लैबिग मिल 30.6.2020

2. बीएसएल बीपी सिन्हा सर्विसेज 31.7.2020

3. बीएसएल डीएन मोहंती मैनटेनेंश 31.7.2020

4. बीएसएल विभाकर नगर सेवा भवन 30.9.2020

5. भिलाई डॉ. संजय द्विवेदी मेडिकल 31.10.2020

6. भिलाई आरके गुप्ता आइएंडए 30.6.2020

7. भिलाई प्रकाश कुलकर्णी सामग्री-प्रबंधन 30.6.2020

8. भिलाई राजीव खरे विपणन 30.9.2020

9. भिलाई डॉ. पी मालिदी मेडिकल 30.9.2020

10. भिलाई डॉ. जेसी मरहुल मेडिकल 30.9.2020

11. भिलाई एम कुमार इंटरनल-ऑडिट 31.12.2020

12. भिलाई एसएस मूर्ति पावर-फैसिलिटी 31.8.2020

13. भिलाई डीपी पात्रा एसपीएस 30.6.2020

14. भिलाई डीपी सतपत्ति कार्मिक 30.7.2020

15. भिलाई एसएम उदानकर विजिलेंस 30.9.2020

16. कॉरपोरेट ऑफिस सुनील गुप्ता विजिलेंस 30.9.2020

17. सेट- रांची रंजन बर्मन प्रोजेक्ट 30.9.2020

18. सेट- रांची विरेन्द्र कुमार टेक्नोलॉजी 30.6.2020

19. सीएफपी पीके राय सामग्री-प्रबंधन 31.10.2020

20. सीएमओ संजय सिंह विपणन 31.7.2020

21. दुर्गापुर डीके बंदोपाध्याय पीपीसी 31.10.2020

22. दुर्गापुर पीके दत्ता रिफेक्ट्री 31.12.2020

23. दुर्गापुर कबीरूल इस्लाम मिल्स 30.6.2020

24. दुर्गापुर ए कपूर आरएमएचपी 31.7.2020

25. दुर्गापुर एके कर विपणन 30.9.2020

26. दुर्गापुर जे कर सर्विसेज 31.12.2020

27. दुर्गापुर डी सरकार कोक-अवन 31.12.2020

28. इस्को-बर्नपुर भास्कर लाल सर्विसेज 31.7.2020

29. इस्को-बर्नपुर गौतम रॉय सेफ्टी 31.12.2020

30. आरएमडी एके दासगुप्ता विजिलेंस 30.9.2020

31. आरएमडी सी मुखोपाध्याय माइंस 30.9.2020

32. आरएमडी एके सिन्हा माइंस 30.6.2020

33. राउरकेला सुब्रत आचार्य सेफ्टी-फायर 30.9.2020

34. राउरकेला डॉ. राजन बेहरा मेडिकल 30.6.2020

35. राउरकेला एके चक्रवर्ती स्टील 31.8.2020

36. राउरकेला आरके दानी विपणन 31.8.2020

37. राउरकेला एसआर दत्ता प्रबंधन-सेवाएं 31.10.2020

38. राउरकेला पी मुरलीधर हॉट स्ट्रीप मिल 30.11.2020

39. राउरकेला ओ नाथ रिफेक्ट्री 31.12.2020

40. राउरकेला आर नायक मैनटेनेंश 31.7.2020

41. राउरकेला डॉ. एसएस पत्ति मेडिकल 30.6.2020

42. राउरकेला एस साहू प्रोजेक्ट 30.6.2020

43. राउरकेला रामा सुनील कुमार पावर-प्लांट 30.6.2020

44. बीएसएल एपी श्रीवास्तव सिटर प्लांट 31.7.2020


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.